उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास की सदस्यों ने टी.बी.जेड ज्वेलरी शोरूम का विजिट किया। फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया कि इस विजिट का उद्देश्य गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की बारीकियाँ, गुणवत्ता और निर्माण प्रक्रिया को समझना था।
अध्यक्ष समीक्षा खण्डेलवाल ने बताया कि यह विजिट सदस्यों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा। पूर्व अध्यक्ष नयना जैन ने कहा कि सत्र उपयोगी और रोचक रहा। विजिट के बाद टीबीजेड टीम द्वारा गेम्स भी आयोजित किए गए, जिनमें सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया।
शोरूम टीम में स्टोर मैनेजर अमित राजावत, मान सिंह राणा, जितेंद्र, सुंदर और मीनाक्षी ने विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर सचिव शशि मेहता, उपाध्यक्ष आशा श्रीमाली, कोषाध्यक्ष अंजना दुग्गड़, मीना बोकाडिया, स्नेहा सिसोदिया, वनिता पामेचा, आशा नवेदिया ,ललिता बापना,ममता छाजेड़, पायल जैन,मधुबाला जयसवाल,नेहा रांका,गीता मेनारिया आदि सदस्य उपस्थित रहीं।