उदयपुर। सुरों की मंडली के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक अंताक्षरी कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज संपन्न हुआ। शहरभर में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में प्रतिभागियों और दर्शकों की सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया।
सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर साढ़े तीन बजे हुआ और फाइनल राउंड व पुरस्कार वितरण के साथ रात्रि साढ़े आठ बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कुल 10 टीमों के बीच कड़ी और रोमांचक प्रतिस्पर्धा हुई। उन्होंने बताया कि कठिन मुकाबले के बाद पिछोला सुर सितारे टीम विजेता रही, जबकि जग मंदिर जुगलबंदी टीम उपविजेता घोषित हुई। विजेता टीम के सदस्य सूर्या वैष्णव, खुशबू सिंहावी, नेहा वैष्णव, नीलम जी कौशल एवं क्षितिज चुलेट रहे।
उन्होंने बताया कि उपविजेता टीम के सदस्य सूर्य प्रकाश सुहालका, दिलीप गभ्रानी, सुधा कोठारी, डॉ. राजगोपाल एवं रतन सिंह रहे। विजेताओं को उपरणा और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। दर्शकों के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए जिससे पूरे कार्यक्रम का उत्साह चरम पर रहा। पूरे आयोजन के दौरान गीत-संगीत और मधुर सुरों का मनमोहक संगम देखने को मिला।
संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन हमारी भारतीय परंपराओं को जीवित रखते हैं और समाज में आपसी प्रेम व जुड़ाव का संदेश फैलाते हैं।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मी आसवानी ने बताया कि निर्णायक मंडल में मुकेश शर्मा, ईश्वर जैन, वीनू वैष्णव एवं कैलाश केवलिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संचालन की जिम्मेदारी चेतना जैन और अमृता बोकड़िया ने सफलता पूर्वक निभाई, जबकि वॉलंटियर्स के रूप में नीलम पटवा, पारिधि मेहता, मोना करवा, प्रेमलता कुमावत, कैलाश गमेती एवं भेरू सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था अरिहंत मिनरल्स के प्रोप्राइटर दिलीप जैन द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उमड़ा उत्साह और बंधुओं की सक्रिय भागीदारी यह दर्शाती है कि सुरों की मंडली लोगों के दिलों में खास स्थान बना चुकी है। लोगों की मांग के अनुरूप शीघ्र ही अंताक्षरी सीजन-2 के आयोजन की घोषणा की जाएगी।