उदयपुर। श्री दिगंबर जैन दशा हुमड समाज संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में सप्तम अंतरराष्ट्रीय सकल दिगंबर जैन दशा हुमड युवक-युवती परिचय सम्मेलन-2025 का आयोजन आज सोलिटेयर गार्डन में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में देश-विदेश से आए 578 युवक-युवतियों के साथ उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सम्मेलन में 2000 से अधिक समाजजन उपस्थित रहे, जिससे आयोजन स्थल पूर्णतः खचाखच भरा रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और भारत वर्षीय 18,000 दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश खोडनिया थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में बारामती (पुणे) से किशोर कुमार जिनदत्त शाह और मुंबई से सुरेश कुमार हीसावत ने शिरकत की।
समारोह के मुख्य अतिथि दिनेश खोड़निया ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से जो विवाह समाज की “जाजम” पर संपन्न होते हैं, वे सदैव सफल, सुखद और मर्यादित होते हैं। उन्होंने अन्य समाजों में विवाह की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए समाज के भीतर ही वैवाहिक संबंध स्थापित करने का आग्रह किया, जिससे दांपत्य जीवन सुखमय एवं स्थिर बना रहे एवं तलाक जैसी मानसिकता प्रताड़ना वाली परेशानियों से बचा जा सकें, साथ ही उन्होंने समाज की संस्कृति और परंपराओं के विरुद्ध होने वाले आयोजनों से बचने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्कार और समझदारी से जीवन साथी चुननें का इससे बेहतर मंच नहीं हो सकता है।

सम्मेलन के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु अभिभावक मिलन कक्ष, जन्म पत्रिका एवं कुंडली मिलान केंद्र, आपातकालीन चिकित्सीय परामर्श केंद्र, पुस्तक विक्रय केंद्र, अविवाहित युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों के लिए पृथक हैंड-बैंड वितरण केंद्र, रजिस्ट्रेशन काउंटर, तत्काल पंजीयन सुविधा, पूछताछ केंद्र एवं स्वागत कक्ष की व्यवस्था की गई थी। आयोजन की शुरुआत से लेकर समापन तक सभी कक्षों पर निरंतर कतारें लगी रहीं।
समाज प्रमुख अशोक शाह ने बताया कि ध्वजारोहण समाजसेवी भरत मुकेश घाटलिया द्वारा किया गया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज श्रेष्ठी संदीप कोठारी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आयोजन के भोजन दाता के रूप में जयंतीलाल डागलिया ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
आदिनाथ भगवान के जयकारों से सम्पूर्ण आयोजन स्थल भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। इस अवसर पर श्री खड़क जैन युवा मंच उदयपुर, जैन युवा संगठन उदयपुर, श्री बाहुबली गोवा मंच संस्थान उदयपुर एवं श्री दिगंबर जैन दशा हुमड महिला मंडल संस्थान उदयपुर के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैंक्वेट हॉल में दीप-स्तुति के साथ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
स्वागत उद्बोधन में रमेश शाह ने बताया कि सम्मेलन हेतु 578 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं तथा गूगल फॉर्म, व्हाट्सएप समूह एवं फोन कॉल के माध्यम से सभी प्रतिभागियों से निरंतर संपर्क बनाए रखा गया।
अपने उद्बोधन में अशोक शाह ने कहा कि यह आयोजन केवल एक शुरुआत है, आगे भी समाजहित में और अधिक भव्य एवं प्रभावशाली आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने समाज की एकता और संगठनात्मक मजबूती का आह्वान किया। इस अवसर पर हाल ही में समाज की प्रथम पायलट बनीं लवी जैन का सम्मान किया गया, जिसका सम्मान उनके दादाजी ने ग्रहण किया।
विशिष्ठ अतिथि किशोर शाह ने कहा कि यह सम्मेलन समाज की एकता, अखंडता एवं नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम है तथा वर्तमान समय में ऐसे परिचय सम्मेलन अत्यंत प्रासंगिक हैं।
इसके पश्चात हेमंत कुमार धनपाल शाह परिवार सहित अतिथियों द्वारा “बंधन-एक पवित्र परिचय” पुस्तक का भव्य विमोचन किया गया। विमोचनकर्ता परिवार को ढोल-नगाड़ों के साथ मंच पर लाया गया तथा उनका सम्मान किया गया।
समारोह के अंत में परिचय सम्मेलन में सहभागी युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और आत्मीयता का वातावरण बना रहा। समारेाह का सफल संचालन आलोक पगारिया ने किया। इस अवसर पर समाज एवं अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के अध्यक्ष रमेश शाह, समाज प्रमुख अशोक शाह और महामंत्री पुष्पेंद्र जैन, श्री दिगंबर जैन दशा हुमड़ समाज संस्थान-उदयपुर एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं श्री बाहुबली युवा मंच संस्थान, दिगंबर जैन दशा हुमड़ युवा परिषद, महिला मंडल संस्थान और जैन युवा सेवा संगठन सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।