पूर्व सांसद संजय गांधी की जयंती रविवार को रक्षाबंधन धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने संजय गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी का आयोजन किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि संजय गांधी ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए पाँच सूत्रीय कार्यक्रम चलाए जिनमें प्रमुख रूप से परिवार नियोजन, वृक्षारोपण, दहेज प्रथा का विरोध, निरक्षरता उन्मूलन तथा जातिवाद एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष शामिल था। उन्होंने कहा कि संजय गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर कृपाशंकर मिश्रा, नरेश स्वामी, राधे स्वामी, नरेंद्र सर्राफ, ओम प्रकाश आगाल, नितेश सर्राफ, जमना गिरी, यशपाल शर्मा, नरेश साहू, मोहम्मद सादिक सहित अनेक कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।