उदयपुर : मेवाड़ की धरती पर जन्मे अभिराज सिंह चौहान का सपना पूरा हुआ और आज वे लेफिटनेंट बनकर अपनी धरती पर आए तो उनका ऐतिहासिक स्वागत किया गया। उदयपुर की धरती पर परिवारजनों के अलावा जनप्रतिनिधियों से लेकर शहर के लोगों ने अभिराज का जमकर स्वागत किया। ढोल की थाप पर उनको घर तक लेकर आए।
आईएमए देहरादून में परिजन पासिंग आउट परेड में शामिल होने के बाद आज जैसे ही अभिराज सिंह चौहान उदयपुर आए तो सबसे पहले वे सर्वऋतु विलास स्थित सगसजी बावजी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए तब बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी अगवानी की। वहां पर शहर के जनप्रतिनिधियों की और से भी उनका स्वागत किया गया।
अभिराज सगसजी मंदिर से जब सुभाषनगर पहुंचे तो यहां सुभाषनगर, पाठो की मगरी कॉलोनी वासियों, सुभाष नगर जैन सोसायटी और सर्व समाज की और से उनका स्वागत किया गया। यहां पर अभिराज के दादा समाजसेवी हरिसिंह चौहान, पिता केशर सिंह चौहान, अंकल पुष्पेंद्र सिंह, डॉ पृथ्वी राज चौहान ने भी स्वागत किया।
अभिराज ने सुभाषनगर में पाठेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान के दर्शन किए तब वहां पर कई संगठनों और समाजजनों की और से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इसके बाद परिवारजन और मित्रगण अभिराज को उनके घर तक लेकर गए जहां पर परिवार के सदस्यों ने उनका मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया। महिलाओं ने इस बड़ी उपलब्धि के बाद अभिराज का घर की दहलीज पर ऐतिहासिक परम्परा के अनुसार स्वागत किया।