GMCH STORIES

राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने पर जिलेभर में महाआरोग्य अभियान

( Read 345 Times)

15 Dec 25
Share |
Print This Page

उदयपुर। वर्तमान राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में व्यापक स्तर पर आरोग्य सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला चिकित्सालयों सहित 300 से अधिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। वहीं जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भुवाणा में आयोजित किया जाएगा।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि इन आरोग्य सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को निःशुल्क एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविरों में एनसीडी (असंक्रामक रोग) स्क्रीनिंग के अंतर्गत मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य रोगों की जांच की जाएगी। साथ ही टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी की पहचान, जांच एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि शिविरों में गर्भवती महिलाओं का एएनसी चेकअप, शिशु टीकाकरण, विभिन्न स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क दवा वितरण एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय फतेहनगर, जीबीएच जनरल हॉस्पिटल बेडवास, गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस उमरडा, 120 फीट रोड हिरण मगरी उदयपुर एवं जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ प्रताप नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like