GMCH STORIES

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध बैठक का आयोजन, गरिमापूर्ण आयोजन हेतु दिए निर्देश

( Read 335 Times)

24 Dec 25
Share |
Print This Page

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध बैठक का आयोजन, गरिमापूर्ण आयोजन हेतु दिए निर्देश

उदयपुर। आगामी 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह सहित संबंधित समस्त कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों के संबंध मंगलवार को जिला कलक्टर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (सिटी) जितेंद्र ओझा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। एडीएम ओझा ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का पर्व है, इसलिए सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, अनुशासित एवं त्रुटिरहित होनी चाहिए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल की तैयारियों, मंच व्यवस्था, ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि स्वागत, बैठक व्यवस्था, सजावट, विद्युत, ध्वनि प्रणाली, स्वच्छता एवं यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस विभाग को कड़ी सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
एडीएम ओझा ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय-सीमा में जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, ताकि समारोह में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। गणमान्य अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानियों एवं आमजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने की भी बात कही। बैठक में नगर निगम, उदयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like