GMCH STORIES

अनुसूचित जाति वित्त और विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का उदयपुर दौरा

( Read 740 Times)

24 Dec 25
Share |
Print This Page
अनुसूचित जाति वित्त और विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का उदयपुर दौरा

उदयपुर। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त और विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक मंगलवार को उदयपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होने सांसद खेल महोत्सव में भाग लिया, प्रचार रथ के माध्यम से सरकार के दो वर्ष के कार्यों का प्रचार-प्रसार कार्य का अवलोकन किया और अनुजा निगम के विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। दोपहर पश्चात सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
श्री नायक ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार पिछड़ों के उत्थान को समर्पित सरकार है। राज्य के अनुसूचित जाति के 1 करोड़ 10 लाख लोगों के वित्त एवं विकास संबंधी कार्यों की देखरेख के लिए उन्हे आयोग का अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में वे प्रत्येक जिले में जाकर अनुजा निगम की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर समाज से जुड़ी समस्याओँ के बारे में चर्चा कर रहे हैं। उदयपुर में उन्होने पुलिस महानिरीक्षक एवं जिला कलक्टर से भेंट कर जिले में अनुसूचित समाज की स्थिति एवं भावी कार्य योजनाओं के बारे में विमर्श किया। इस अवसर पर निगम प्रबंधक रजनी माधीवाल व पूर्व बैंक अधिकारी आरके नायक सहित अन्य उपस्थित थे।
शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित, लक्ष्य बढ़ाए जाएंगे
नायक ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में अनुजा निगम ने लगभग 99 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किए हैं। अब इन लक्ष्यों बढ़ाया जाएगा ताकि लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हो। सरकार पहले ही लोन पर अनुदान 15 से बढ़ाकर 50 हजार कर चुकी है। ब्याज एवं पेनल्टी में राहत देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना लागु कर लाभ दिया जा रहा है। जनवरी में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में प्रदेश के अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए केंद्र सरकार के सामने रोडमैप रखा जाएगा और आवश्यकतानुसार फंड प्राप्त करने के प्रयास किए जाएंगे।
सरकार ने दो वर्ष में किए 70 प्रतिशत वादे पूरे
नायक ने कहा कि प्रदेश सरकार दो वर्ष में 70 फीसदी संकल्प पूरे कर आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में अनुसूचित जाति के साथ होने वाले अपराधों में कमी आई है। भ्रष्ट्राचार और अपराधों की रोकथाम में वर्तमान सराकर का दो वर्ष का कार्यकाल एक मील का पत्थर साबित हुआ है।
समीक्षा बैठक में ली जिले की प्रगति की जानकारी
नायक ने अनुजा निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में अनुजा निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। निगम प्रबंधक सुश्री रजनी माधीवाल ने विस्तार से योजनाओं के लक्ष्य एवं उनकी प्राप्ति की जानकारी दी। उन्होने बैठक में अवगत कराया कि सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य शतप्रतिशत अर्जित करते अनुसूचित जाति के समाजजनों को राहत प्रदान की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like