जाने माने वरिष्ठ गीत संगीत कलाकार मोहम्मद रफी की 101 वीं जन्म तिथि की पुर्व संध्या पर सुरों की मंडली के संस्था अध्यक्ष श्री मुकेश माधवानी ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्म कृति कलाकार डॉक्टर चंद्रप्रकाश चितौड़ा द्वारा निर्मित रफी साहब की जीवनी पर आधारित एक इंच की सचित्र सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन किया।
मिडिया प्रभारी लक्ष्मी असवानी ने बताया की कल 24 दिसंबर को मोहमद रफ़ी के गानों का प्रोग्राम रखा है जिसमे सुरों की मंडली के सुर साधक सुरमयी गाने गाकर रफ़ी साहब का जन्मदिन मनाएंगे
सूक्ष्म पुस्तिका विमोचन मे मुकेश माधवानी, रमेश दत्तवानी, जय किशन असवानी, कर्तव्य शुक्ला, कैलाश माहेश्वरी, चेतना जैन, परिधि मेहता, सुमन सोलंकी साथ में थे l