उदयपुर | उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के तत्वावधान में “राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस” के अवसर पर संगठन के भामाशाहो द्वारा समाजोपयोगी सेवा कार्यों की कड़ी में एक और सराहनीय पहल करते हुए स्व. खेमराज कटारा चिकित्सालय, हिरण मगरी सेक्टर–06, उदयपुर के अस्पताल परिसर में 13 सीमेंट बैचेंज लगा विधिवत लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय समन्वयक श्री शिरीष नाथ माथुर ने बताया कि उपभोक्ता सुरक्षा संगठन प्रतिवर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को केवल औपचारिकता न मानते हुए “उपभोक्ता हितार्थ” ठोस एवं ज़मीनी कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों, परिजनों एवं आमजन की सुविधा हेतु सीमेंट बेंचों का लोकार्पण किया गया है।
सेवा, संवेदना और समर्पण का संगम-
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री नक्षत्र तलेसरा बडोला हुंडई के निदेशक (एडवाइज़र, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विवेक दुलावत (निदेशक, आर.टी.एफ. फाइनेंस), दिपक श्रीवास्तव , नरेन्द्र माथुर
श्री पारस खुर्दिया (प्रदेश उपाध्यक्ष), प्रवीण नाहर जिला अध्यक्ष सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. गांधी ने कहा “उपभोक्ता सुरक्षा संगठन केवल अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि उपभोक्ता के जीवन से जुड़े हर क्षेत्र—स्वास्थ्य, सुविधा, सम्मान और संवेदना—में सेवा कार्य को अपना कर्तव्य मानता है। अस्पताल जैसे स्थानों पर छोटी-सी सुविधा भी पीड़ित मानवता के लिए बहुत बड़ा सहारा बनती है। यही सच्चा उपभोक्ता संरक्षण है।”
उन्होंने संगठन के भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा तभी सार्थक होती है जब वह दिखावे से नहीं, संवेदना से की जाए।
किसी भी संगठन में भामाशाहों का अनुकरणीय योगदान अवश्य रहता है |
इस पुनीत कार्य में जिन भामाशाहों का विशेष योगदान रहा उनमें प्रमुख रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा यंग ग्रुप, दालचंद सिंधवी,बी एल जैन, ,प्रकाश जैन,बाबू सिंह जोधपुर,गीता वर्मा,महिला अध्यक्ष ङा अल्पना बोहरा , जगदीश भाटी, रजनीश गाँधी , के के गुप्ता सवच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर का उल्लेखनीय सहयोग रहा, जिनके सेवा भाव से यह कार्य संभव हो पाया।
विशिष्ट उपस्थिति संगठन की ओर से एडवोकेट विवेक त्रिपाठी, पार्वती झा (महिला शाखा), संतोष शाक्य वित्त सचिव , सुरेश पालीवाल जिला समन्वयक,ओम खंडेलवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
चिकित्सालय की ओर से डॉ. राहुल जैन (अधीक्षक),डॉ. देवेश गुप्ता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ,डॉ. नरेंद्र देवल (उप नियंत्रक),रमेश चंद्र आमेटा (नर्सिंग अधीक्षक),रतन लाल सोलंकी एवं समस्त स्टाफ द्वारा संगठन को अभिनन्दन पत्र दिया गया ।
सेवा से सशक्त होता उपभोक्ता आंदोलन
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि उपभोक्ता सुरक्षा संगठन भविष्य में भी जनसुविधा, स्वास्थ्य एवं उपभोक्ता हितों से जुड़े सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।