GMCH STORIES

‘कच्छवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित की’’

( Read 556 Times)

24 Dec 25
Share |
Print This Page

‘कच्छवाहा को श्रद्धांजलि अर्पित की’’

उदयपुर – श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के आजीवन समाजसेवी कार्यकर्ता श्री ललित सिंह जी कच्छवाहा के आकस्मिक निधन हो जाने पर संस्थान परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के अंदर कच्छवाहा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट मोन रख उनकी आत्मीय शांति व मोक्ष के लिए प्रार्थना की।

50 वर्षीय कच्छवाहा विगत करीब 25 वर्षों से शहर के विभिन्न जन समाज धर्म सेवी संगठनों की सक्रिय सेवाओं से जुड़े हुवे सामाजिक कार्यकर्ता थे वह अपने पीछे बुजुर्ग पिता–माता, भाई–बहिन, पत्नी व दो पुत्र सहित भरापूरा घर परिवार छोड़ गए हैं।

श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, पूर्व महापौर चंद्र सिंह कोठारी ने कच्छवाहा के निधन को अपूरणीय क्षति बनाते हुए कच्छवाहा परिवार को संबल दे उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

इस अवसर पर फेडरेशन ऑफ एनजीओ सकल राजपूत महासभा, मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट, मात्रकृपा सेवा ट्रस्ट, स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट, क्षत्रिय करणी सेना, मेवाड़ विकास मंच, सगसजी इंटरप्राइजेज, मेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान, जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट, सहित अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठनों संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने कच्छवाहा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह जानकारी संस्थान के अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी हैं।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like