उदयपुर। एयर विंग कमांडर बिनय भूषण मैहर एयर फोर्स स्टेशन के इंचार्ज का अक्षय लोकजन कार्यालय में हार्दिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रकाशित अंकों का अवलोकन किया तथा पत्रिका की दस वर्ष की सफल यात्रा पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संस्थान के संरक्षक बनने का संकल्प भी व्यक्त किया। स्वागत करने वालों में श्री जय किशन चौबे, प्रकाशक, श्री मिश्रीलाल मांडोत, प्रधान संपादक, श्री मनोहर लाल मुंदड़ा, संपादक, प्रो. विमल शर्मा, अध्यक्ष लोकजन, श्री संदीप करणपुरिया, प्रचार मंत्री, श्री जगदीश सिलोतिया, सदस्य, श्री रिजवान, कार्यालय प्रभारी, श्री नरेंद्र उपाध्याय, संस्कृति मंत्री ।
जय किशन चौबे ने आज के
आयोजन को अक्षय लोकजन पत्रिका की साहित्यिक यात्रा को नई ऊंचाइयों प्रदान करने वाला बताया ।