GMCH STORIES

10 of 864 प्रांतीय दाधीच (दाधीच) ब्राह्मण सभा, राजस्थान एवं महर्षि दाधीच सेवा संस्थान

( Read 293 Times)

29 Dec 25
Share |
Print This Page
10 of 864 प्रांतीय दाधीच (दाधीच) ब्राह्मण सभा, राजस्थान एवं महर्षि दाधीच सेवा संस्थान

प्रांतीय दाधीच (दाधीच) ब्राह्मण सभा, राजस्थान एवं महर्षि दाधीच सेवा संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सप्तम युवक–युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन शनिवार, 27 दिसंबर 2025 को सेक्टर 4 स्थित समाज के सभागार में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे गणमान्यजनों, वरिष्ठजनों एवं समाजबंधुओं ने सहभागिता की।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के योग्य युवक–युवतियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर पारिवारिक एवं सामाजिक समन्वय को बढ़ावा देना रहा। सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवक–युवतियों का पंजीकरण हुआ तथा अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।  कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि राजस्थान भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दाधीच, प्रदेश अध्यक्ष उमेश दाधीच, राष्ट्रीय सचिव राम बिहारी पुजारी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रिया शर्मा, भी उपस्थित थीl

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर जोशी ने की।
उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. दीपक व्यास एवं  कैलाश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव संदीप दाधीच ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
कोषाध्यक्ष  केदार नाथ दाधीच ने आर्थिक पारदर्शिता एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
सांस्कृतिक सचिव श्रीमती नीति आचार्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन सुसंस्कृत एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

कार्यकारिणी सदस्यों में  मनोहर शंकर दाधीच, कैलाश चंद्र दाधीच,  सीताराम शर्मा,  गजेंद्र मिश्रा,  जगदीश आचार्य,  निर्मल व्यास एवं डॉ. श्रीमती नलिनी भट्ट की सक्रिय भूमिका रही, जिनके सहयोग से सम्मेलन सुव्यवस्थित रूप से सफल हुआ।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे परिचय सम्मेलन समाज में सकारात्मक सोच, पारदर्शिता और पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए सभी महानुभावों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

समापन अवसर पर आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक आयोजनों को और अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like