GMCH STORIES

वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 में दुनिया के बच्चों ने मिटाया भेदभाव व जाति धर्म, सब एक सुर में बोले-हम सब एक हैं

( Read 1332 Times)

07 Jan 26
Share |
Print This Page
वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 में दुनिया के बच्चों ने मिटाया भेदभाव व जाति धर्म, सब एक सुर में बोले-हम सब एक हैं

उदयपुर। जाति, धर्म एवं ऊंच-नीच जैसे सभी भेदभाव को समाप्त करके विभिन्न देशों से आए बच्चों के साथ ही भारत के बच्चों में नेतृत्व, अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास एवं वैश्विक दृष्टिकोण की भावना विकसित करने तथा संस्कृति का आदान प्रदान करने के उद्देश्य से सनराइज ग्रुप ऑफ कॉलेज व हर आर्ट ग्लोबल वेलनेस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 में बच्चों ने अपनी प्रतिभा व हुनर का ऐएसा प्रदर्शन किया कि देखने वाले अचम्भित रह गए।
कला, कल्याण और वैश्विक एकता की भावना को निरंतर आगे बढ़ा रही  सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट एवं हर ग्लोबल वैलनेस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन उदयपुर को वैश्विक संस्कृति, शिक्षा और समावेशिता का सशक्त अंतरराष्ट्रीय मंच बना रहा है।
इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस और भारत के विभिन्न राज्यों से आए बौद्धिक एवं प्रतिभाशाली युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक चले इस आयोजन में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने एक मंच पर एकत्र होकर वसुधैव कुटुम्बकम अर्थात पूरा विश्व एक परिवार है की भावना को साकार किया।
कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जबस्पेशन ओलम्पिक एशिया पेसिफिक बेडमिन्टन चेम्पियनशिप 2025 (मलेशिया) की स्वर्ण पदक विजेता चानवी शर्मा, आयरलैंड से आई सुश्री एलिज़ाबेथ वैगस्टाफ (सेवानिवृत्त वरिष्ठ भाषण और भाषा चिकित्सक), तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षाविद् डॉ. धीरज मेहरोत्रा ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। चानवी शर्मा की प्रेरणादायक उपस्थिति ने समावेशिता, समान अवसर और आत्मबल के संदेश को और अधिक सशक्त बनाया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करना था, जहां वे सांस्कृतिक आदान-प्रदान, वैश्विक सह-अस्तित्व, शांति और सामाजिक एकता के मूल्यों को आत्मसात कर सकें। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के भेदभाव, जाति, धर्म, क्षेत्र, लिंग, आर्थिक स्थिति या शारीरिक क्षमता के लिए कोई स्थान नहीं था। विशेष रूप से दिव्यांग प्रतिभागियों के समावेश को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
समावेशिता, समानता और पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से कार्यक्रम में कलेडोस्कोप (पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया, जिसमें युवा प्रतिभागियों ने जलीय जीवन संरक्षण की थीम पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। मॉडल यूनाइटेड नेशन्स के माध्यम से प्रतिभागियों ने महिला प्रजनन अधिकार, मानवाधिकार और मीडिया स्वतंत्रता जैसे वैश्विक मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श किया। इको-वॉयसेस ऑफ चेंज (नुक्कड़ नाटक) में युवाओं ने समानता और सामाजिक न्याय के मुद्दों को सशक्त प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज के समक्ष रखा।
कार्यक्रम में समाजसेवी व उद्यमी हरीश रजानी तथा फाउंडेशन की संस्थापक ललिता स्वामी द्वारा सुश्री जानवी शर्मा को वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 के मंच पर आज के युग की प्रेरणा स्रोत के रूप में सम्मानित किया।
सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट और हर ग्लोबल वैलनेस फाउंडेशन ने इस संयुक्त आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि कला, शिक्षा और खेल जब एक साथ आते हैं, तब समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव होता है। दोनों संस्थान लंबे समय से समावेशी विकास, सामाजिक कल्याण और वैश्विक सोच को प्रोत्साहित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
वन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2026 का मूल संदेश यही है कि हम सब एक हैं। यह आयोजन केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि मानवीय करुणा, सद्भाव और सामूहिक प्रगति का उत्सव था। उदयपुर से पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि वसुधैव कुटुम्बकम् केवल एक विचार नहीं, बल्कि मिलकर किए गए प्रयासों से साकार होने वाला वैश्विक सत्य है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like