उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्था सुरों की मण्डली द्वारा आगामी शनिवार, 10 जनवरी को आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित “म्यूजिक मुकाबला–2026” को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
यह बैठक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने के उद्देश्य से विभिन्न आयोजन कमेटियों का गठन किया गया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस संगीत प्रतियोगिता का आधिकारिक पोस्टर एवं विजेताओं के लिए ट्रॉफियों का अनावरण जयपुर से पधारे पीएचडीसीसीआई के रेजिडेंट डायरेक्टर श्री आर.के. गुप्ता एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुकेश माधवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग से कुल 60 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रारम्भिक दौर में निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर दोनों वर्गों से “सुपर 7” प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
आयोजक मण्डल के सदस्य रमेश दतवानी ने बताया कि चयनित 14 प्रतिभागियों (प्रत्येक वर्ग से 7) के लिए अलग-अलग फाइनल राउंड आयोजित किए जाएंगे। इन फाइनल राउंड्स में निर्णायकों के साथ-साथ श्रोताओं की राय (ऑडियंस वोटिंग) को भी शामिल किया जाएगा। निर्णायकों एवं श्रोताओं की संयुक्त जजमेंट के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि “सुपर 7” में चयनित कोई प्रतिभागी फाइनल राउंड में अनुपस्थित रहता है, तो उसके स्थान पर अगले क्रमांक का प्रतिभागी स्वतः फाइनल में प्रवेश करेगा।
कार्यक्रम की संगीतात्मक गुणवत्ता को और निखारने हेतु ईश्वर जैन कौस्तुभ द्वारा प्रतिभागियों की निरंतर रिहर्सल करवाई जा रही है।
बैठक में आयोजन मण्डल से अमृता बोकड़िया, अरुण चौबीसा, लक्ष्मी आसवानी एवं चेतना जैन उपस्थित रहे।
सुरों की मण्डली के सचिव अरुण चौबीसा ने बताया कि संस्था द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता के अंतर्गत “एसकेएम स्वर सम्राट” एवं “एसकेएम स्वर कोकिला” जैसे प्रतिष्ठित खिताब प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।