उदयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया ने अधिवक्ता मनीष श्रीमाली को विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ, उदयपुर जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया।
मनीष श्रीमाली ने विधिक ज्ञान, अनुभव और मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के आधार पर इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी ग्रहण की है। उनके नेतृत्व में प्रकोष्ठ द्वारा आगामी दिनों में विधिक सहायता और मानवाधिकार सुरक्षा के क्षेत्र में सेवाएँ और भी सशक्त रूप से प्रदान की जाएँगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों से अपेक्षा करती है कि वे नए जिला अध्यक्ष को हर संभव सहयोग प्रदान करें और सामाजिक-न्याय व अधिकारों के संरक्षण में सहयोगी भूमिका निभाएँ।