GMCH STORIES

महानरेगा में जो भ्रष्टाचार था वह वीबी जी रामजी से खत्म होगा, पारदर्शी कार्य होंगे: सांसद डॉ रावत

( Read 506 Times)

24 Jan 26
Share |
Print This Page
महानरेगा में जो भ्रष्टाचार था वह वीबी जी रामजी से खत्म होगा, पारदर्शी कार्य होंगे: सांसद डॉ रावत

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि महानरेगा में जो भ्रष्टाचार था वह अब खत्म होगा और पारदर्शिता के साथ विकास कार्य होंगे। भुगतान में जो देरी होती थी वह नहीं होगी और स्थायी विकास कार्य होंगे जो ग्रामीणों को दिखाई देंगे। ऐसा नहीं होगा कि केवल धूल इधर-उधर फैंकते रहे।
सांसद डॉ रावत शुक्रवार को वाकल क्षेत्र के गोगुन्दा सायरा एवं नान्देशमा मंडल व पडावली सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में वीबी जी रामजी योजना के बारे में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना को लेकर जो भ्रम फैला रही है वह सब गलत है। उन्होंने जन सभा के माध्यम से मजदूरी गारंटी योजना के प्रावधानों को बताया। कहा कि इस योजना से जल जंगल जमींन का विकास होगा। 125 दिन रोजगार मिलेगा, 15 दिन में भुगतान होगा, भ्रष्टाचार समाप्त होगा, गांव स्तर पर कार्य तय होंगे। कांग्रेस का भर्ष्टाचार खत्म होगा। मज़दूरों का पूरा दाम उनके खाते में जाएगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, गोगुंदा के पूर्व प्रधान जिला सह सयोजक पप्पू राणा भील, नारसिंह देवड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राव, गोगुन्दा मण्डल अध्य्क्ष निखिल कोठारी, नानदेशमा मण्डल अध्य्यक्ष नवल सिंह, सायरा मंडल अध्यक्ष करण जोशी, महामंत्री बाबू सिंह खरवड़, भेरू सिंह, सरपंच तोला राम, पुष्कर गमेती, कालूलाल, मनोहरलाल, साजूराम, सुमेरसिंह, ओम सिंह, जालमचंद, नकाराम, विजयसिंह, रणजीतसिंह व गणेश तेली, मंडल के उपाध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, भैरू सिंह राव, रमेश पालीवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पूना शंकर जोशी, एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल गमेती, एसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पूना शंकर,  नाथू सिंह कडेशा, भंवर सिंह परमार, मुरलीधर पालीवाल, अंबालाल नागदा, मीडिया प्रभारी मनीष जोशी, चेलाराम गरासिया, कालूराम वार्ड पंच मोहनलाल नागदा, बसंती मेघवाल, राधेश्याम आमेटा, प्यार चंद नागदा, डुले सिंह तथा युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like