उदयपुर। कोटा जिले में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के तत्वावधान में आयोजित 6वीं राजस्थान राज्य अन्तरजिला सिविल सेवा टेनिस, 8वीं बेडमिंटन एवं 4वीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में उदयपुर जिले की बेडमिंटन महिला टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। टीम की कप्तानी डॉ. कोमल सिंह सोलंकी (प्रवर्तन निरीक्षक) ने की। टीम में सुश्री जान्हवी राठौड़ (विशेष शिक्षक एल-1), सुश्री पूजा कुमारी प्रसाद (शा.शि.), सुश्री आकांक्षा खण्डेल (शा.शि.) शामिल रहीं।
इसी प्रकार टेबल टेनिस पुरुष टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। टीम के कप्तान देवेन्द्र सिंह सारंगदेवोत (शा.शि.) रहे। टीम में रविन्द्र सिंह शेखावत (अध्यापक), संजय शर्मा (समूह अनुदेशक), लक्ष्मण सिंह चौहान (अध्यापक), डॉ. नागेन्द्र सिंह (एसओ), ओमप्रकाश चौधरी (अध्यापक), गजेन्द्र सिंह चौहान (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी) शामिल थे, जबकि टीम मैनेजर की भूमिका गजेन्द्र सिंह चौहान ने निभाई।
जिला कलक्टर कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि उदयपुर दल के लौटने पर विजेता ट्रॉफी जिला कलक्टर नमित मेहता तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर को सौंपकर सम्मानित किया गया।