GMCH STORIES

ग्राम उत्थान शिविर 2026 :संभागीय आयुक्त व कलक्टर पहुंचे थामला, शिविर का निरीक्षण

( Read 1130 Times)

24 Jan 26
Share |
Print This Page
ग्राम उत्थान शिविर 2026 :संभागीय आयुक्त व कलक्टर पहुंचे थामला, शिविर का निरीक्षण

उदयपुर,  संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी और जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को ग्राम उत्थान शिविर 2026 के तहत मावली उपखंड के गिरदावर सर्कल थामला में आयोजित शिविर का  अवलोकन किया। दोनों अधिकारियों ने शिविर स्थल पर पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का गहन निरीक्षण किया और आमजन व किसानों को प्रदान की जा रही सेवाओं की विस्तार से जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त सुश्री केवलरमानी तथा जिला कलक्टर श्री मेहता शनिवार दोपहर मावली उपखण्ड अंतर्गत घासा तहसील क्षेत्र के थामला पहुंचे। वहां ग्राम पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने शिविर में मौजूद आमजन से सीधे संवाद किया तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम उत्थान शिविरों का उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि ग्रामीण स्तर पर समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
अधिकारियों ने शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता, सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता और लाभार्थियों को समयबद्ध लाभ वितरण की प्रक्रिया की सराहना की। शिविर में पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री दीपेंद्र सिंह राठौड़, एसडीएम श्री रमेश चंद्र सीरवी, विकास अधिकारी शैलेंद्र खींची, समाजसेवी कृष्ण गोपाल पालीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने शिविर स्थल पर पहुंच कर सामूहिक रूप से वंदेमातरम् गीत का गायन किया।
   
प्री कैम्प गतिविधियों को लेकर दिखाएं गंभीरता
जिला कलक्टर श्री मेहता ने अभियान के तहत चल रहे शिविरों में ग्रामीणों को हरसंभव लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिविर आयोजन की तिथि से पूर्व प्री कैम्प एक्टिविटी पूर्ण गंभीरता से की जाएं। सभी विभाग अपनी लक्षित योजनाओं में पात्र लोगों को चिन्हित करें ताकि कैम्प में उन्हें लाभान्वित किया जा सके।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like