मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जयपुर में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राज्य स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ श्री गोपाल गुर्जर विधानसभा क्षेत्र मावली एवं श्री अशोक प्रजापत विधानसभा क्षेत्र झाड़ोल को सम्मानित किया जाएगा। शनिवार को उदयपुर संभाग से 56 विशेष गहन पुनरीक्षण वॉलियन्टर्स को बस द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर रवाना किया गया। जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, मनीष कोठारी, डॉ. अक्षयराज और मयंक माहेश्वरी भी उपस्थित रहे। वहीं, जिला परिषद सभागार, उदयपुर में भी सुबह 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।