नगर निगम द्वारा अम्बेडकर मण्डल क्षेत्र अंतर्गत मल्ला तलाई चौराहा स्थित फुटपाथ पर ब्लॉक लॉक विकास कार्य का विधिवत उद्घाटन शहर के लोकप्रिय विधायक ताराचंद जैन एवं भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रणजीत सिंह दिगपाल ने किया।
उद्घाटन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ब्लॉक लॉक विकास कार्य से रोड के पास फैले कचरे से निजात मिलेगी तथा क्षेत्र में स्वच्छता के साथ-साथ सुगम आवागमन और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्य शहर को साफ सुथरा रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री पिंटू साहू मनीष चौहान मण्डल उपाध्यक्ष मीना बंधु कैलाश सोनी ध्यान दलाल विजयलक्ष्मी कुमावत पार्षद लोकेश कोठारी मदन दवे महेंद्र भगोरा शंकर कसारा हरीश चौधरी राजकुमार मेहता कालू ओड विशाल निमावत रवि चतुर्वेदी निशांत कल्याणा विक्की भाटी राकेश सैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में इस विकास कार्य की सराहना करते हुए सभी ने स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित शहर निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया।