GMCH STORIES

अंजुमन तालीमुल इस्लाम में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

( Read 398 Times)

27 Jan 26
Share |
Print This Page

अंजुमन तालीमुल इस्लाम में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस

अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर में यौमे जम्हूरियत (गणतंत्र दिवस) इंतिहाई अकीदत, जोश-ओ-ख़रोश और जज़्बा-ए-वतनपरस्ती के साथ मनाया गया। इस मौक़े पर अंजुमन सदर जनाब मुख्तार कुरैशी और सेक्रेट्री जनाब मुस्तफा शेख की सरपरस्ती में मौजूद स्कूल स्टाफ, कैबिनेट मेम्बर्स और जनरल हाउस मेम्बरान के साथ परचम कुशाई की शानदार रस्म अदा की गई।
इससे पहले सुबह 8 बजे अंजुमन तालीमुल इस्लाम, मदरसा गौसिया कॉलोनी, सुबह 8:30 बजे मदरसा रज़ा नगर किशनपोल और सुबह 9 बजे मदरसा लोहिया नगर में भी यौमे जम्हूरीयत मनाया गया इस तरह आज के सभी प्रोग्राम का आग़ाज़ तिलावत-ए-कुरान से हुआ जिसके बाद बच्चों ने नात-ए-पाक, क़ौमी तराने, वतन परस्ती के जज़्बे से नज़्में, तक़रीरें और इस्लाही नाटक पेश किए। इन पेशकशों ने माहौल को क़ौमी जज़्बात से सराबोर कर दिया, जिसे मौजूद तमाम मेहमानों और शिरकतदारों ने सराहा।
इस मौक़े पर तशरीफ़ लाए ख़ुसूसी मेहमानों ने अपने ख्यालात का इज़हार करते हुए अंजुमन की तालीमी, इस्लाही और समाजी ख़िदमात की तारीफ़ की और बच्चों की सलाहियत, तहज़ीब और ख़ुद-एत्मादी की तारीफ कि। यह प्रोग्राम नौजवान नस्ल में क़ौमी यकजहती, अख़लाक़ी क़द्र और ज़िम्मेदारी के एहसास को मज़ीद मज़बूत करने का ज़रिया बना।
इसी प्रोग्राम के दौरान अंजुमन की जानिब से सैय्यद लारेब अली को राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल करने पर गुलपोशी के साथ मोमेंटो, सर्टिफिकेट दे कर हौसला-अफ़ज़ाई की गई, जो नौजवानों के लिए एक मिसाली पैग़ाम है।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की तरफ़ से तमाम हमवतनों को यौमे जम्हूरियत की दिली मुबारकबाद। आइए, हम सब मिलकर मुल्क के दस्तूर, उसूलों, भाईचारे, अमन-ओ-इत्तेहाद की  हिफाज़त करें और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए पूरी सदाक़त और ज़िम्मेदारी के साथ अपना किरदार अदा करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like