उदयपुर | जी. एस. एस. पब्लिक स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर- 6 उदयपुर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला उप प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या ने ध्वज फहराकर सलामी दी l समारोह में बालक एवं बालिकाओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं देश भक्ति से ओतप्रोत बहुत ही रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l समारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण पंड्या,गायत्री सेवा संस्थान उपाध्यक्ष अर्जुन सनाढ्य, शिक्षाविद डॉ. राजकुमारी भार्गव , रामेश्वर पानेरी, विद्यालय प्रधानाध्यापिका डॉ. मुक्ता पंड्या ने संबोधित किया l विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी उमेश भार्गव, डा.रोहन भट्ट , रेणु भटनागर , कल्पना पंड्या, अदिति उपाध्याय, संस्थान सचिव सुभाष जोशी उपस्थित रहे l सत्रपर्यंत होने वाली शैक्षिक और सहशैक्षिक गतिविधियों में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन लीला चौबीसा और प्रिया तिवारी ने किया l अंत में आभार अंजली भटनागर ने दिया l