महर्षि दधीचि सेवा संस्थान दाधीच समाज की महिला कार्यकारिणी प्रकोष्ठ की ओर से गुलाब बाग में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया और उसके पश्चात बसंत पंचमी का उत्सव मनाया सांस्कृति मंत्री नीतू आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओ अपने हाथों में तिरंगा व पारंपरिक पीले कलर की वेशभूषा में शामिल हुई कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ.नीतू व्यास,मंजू आचार्य,हेमलता आचार्य, श्वेता व्यास,ज्योत्सना आचार्य,शिप्रा मिश्रा,प्रीति मिश्रा,डॉ अनु मिश्रा,दीप्ति तिवारी, प्रियंका जोशी, उत्तरा आचार्य, ममता अचार्य, ममता भट्ट, विजयलक्ष्मी , रश्मि दाधीच, राधिका दाधीच, सोनू दाधीच, रेणुका भट्ट, वर्षा दाधीच ,शिल्पा पंचोली ,निधि दाधीच, प्रीति दाधीच , सुनीता दाधीच , विनीता तिवारी सहित समस्त कार्यकारिणी की महिलाएं उपस्थित थीं |