उदयपुर। वात्सल्य फाउण्डेशन ने आज निकटवर्ती गांव रायता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ठंड से ठिठुरते 75 बच्चों को कंबले भेंट की।
फाउण्डेशन के अध्यक्ष अजय जैन ने बताया कि फाउण्डेशन के प्रणेता मुनि आर्ष कीर्ति महाराज की पे्ररणा से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंबले पा कर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर जैन ने बताया कि फाउण्डेशन मुख्य रूप से शिक्षा,निध््रज्ञन छात्रों को पढ़ाना,गौशाला में दान-पुण्य,कमजोर वर्ग को आर्थिक सहायता देना,मुनियों के आहार-विहार की व्यवस्था करना तथा स्वास्थ्य कार्य में सेवायें प्रदान करना है। इस अवसर पर सचिव मनीष वगेरिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।