GMCH STORIES

राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक

( Read 292 Times)

29 Jan 26
Share |
Print This Page

राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स के आयोजन को लेकर तैयारी बैठक

उदयपुर। राजस्थान के औद्योगिक, व्यापारिक और निवेश परिदृश्य में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। राज्य को औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और इवेन्शन की ओर से राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो राइटेक्स का तीन दिवसीय दूसरा संस्करण 20 मार्च से बी.एन.काॅलेज मैदान पर आयोजित किया जा रहा है।
पीएचडी सीसीआई के उदयपुर के कन्वीनियर एवं बीसीआई के फाउंडर मुकेश माधवानी ने बताया कि जिसको लेकर आज केसीसीआई भवन में आगामी राइटेक्स 2026 के आयोजन के सन्दर्भ में तैयारी बैठक हुई। जिसमें एक्सपो में अधिकाधिक व्यापारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर मंथन किया गया ताकि व्यापारिेयों के साथ-साथ आमजन को भी इस एक्सपो की जानकारी मिल सकें। इस तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से लगभग एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यापारिक अवसर सृजित होने की प्रबल संभावना है। इससे उदयपुर सहित पूरे मेवाड़ अंचल और राजस्थान की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। विभिन्न राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा आदि के प्रदर्शक इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
इस बैठक में शहर के प्रबुद्ध उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहाँ इस तीन दिवसीय एक्सपो के रोडमैप और इसके आर्थिक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में के.सी.सी.आई के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के मुकेश माधवानी ने प्रमुखता से अपने विचार साझा किए।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य एवं उदयपुर संभाग के संयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी के दौरान राइटैक्स टीम के प्रमुख सदस्यों ने इस मेगा इवेंट की संरचना पर प्रकाश डाला। विनोद सेन ने आयोजन की बारीकियों और प्रबंधन की जानकारी साझा की, जबकि चेतन मिश्रा ने बताया कि इस बार एक्सपो में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं, जय औदीच्य ने पूरे आयोजन के फिजिकल लेआउट और संरचनात्मक ढांचे की तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर के.सी.सी.आई के वरिष्ठ सदस्य केशू लाल डांगी, घनश्याम शर्मा, मनीष कालिका, हिमांशु डांगी, राजेन्द्र जैन, वर्धमान दोषी और पंकज जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मुकेश माधवानी ने इस एक्सपो के आर्थिक महत्व पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान अब औद्योगिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो केवल उत्पादों की प्रदर्शनी तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह उद्योग, व्यापार, निवेश और नीतिगत समन्वय का एक ऐसा सशक्त मंच होगा, जहाँ नवाचारों को नई दिशा मिलेगी। प्रदर्शनी में आम जनता और व्यापारिक जगत के लोगों के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रखा गया है।
मुकेश माधवानी ने बताया कि इस तीन दिवसीय एक्सपो से उदयपुर और मेवाड़ अंचल की अर्थव्यवस्था में एक नई क्रांति आने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस मंच के माध्यम से लगभग एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यापारिक अवसर पैदा होंगे। राजस्थान वर्तमान में ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, माइनिंग, इंजीनियरिंग, रिन्यूएबल एनर्जी और हस्तशिल्प जैसे क्षेत्रों में देश का नेतृत्व कर रहा है। राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियों और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण यह एक्सपो निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसका मुख्य लक्ष्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बड़े मंच प्रदान करना और राज्य की औद्योगिक क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना है, जिससे भविष्य में निवेश के नए द्वार खुलेंगे।
चेतन मिश्रा ने इस आयोजन में आने वाले प्रतिभागियों के बारे में बताया। जय औदीच्य ने पूरे आयोजन की संरचना पर प्रकाश डाला गोष्ठी का संचालन नितिन मोटवानी ने किया।
बैठक में कलडवास चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, पूर्वाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा,एवं उदयपुर महानगर अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, बीसीआई के मुकेश माधवानी संचालनकर्ता नितिन मोटवानी सह सचिव कलड़वास चेम्बर उपस्थित सदस्य केशु लाल डांगी, घनश्याम शर्मा, मनीष कालिका, हिमांशु डांगी, राजेंद्र जैन, वर्धमान दोषी,पंकज जैन सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like