GMCH STORIES

खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ

( Read 281 Times)

29 Jan 26
Share |
Print This Page
खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ

उदयपुर। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चलाए जा रहे आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को खैरवाड़ा में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ हुआ। पंचायत समिति सभागार में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शिरकत की। इस अवसर पर कलेक्टर मेहता ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया, अभियान से संबंधित शुभारंभ पोस्टर का विमोचन किया तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने बताया कि संपूर्णता अभियान के पहले चरण में खैरवाड़ा ब्लॉक ने विभिन्न पैरामीटर में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं सितंबर 2025 में खुशहाल खेरवाड़ा अभियान का आयोजन भी किया गया था जिसमें 12 पैरामीटर में लगभग शत प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दूसरे चरण के तहत यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा, जिसमें निर्धारित मानकों पर और बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखा गया है।

शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि ढाई माह के इस अभियान के दौरान 6 वर्ष तक के समस्त बच्चों का आंगनबाड़ी में पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सभी आंगनबाड़ियों में सुचारू शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मानकों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए गंभीर और समन्वित प्रयास किए जाएं।
कलेक्टर मेहता ने कहा कि आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसकी प्रगति की सतत मॉनिटरिंग आवश्यक है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि खैरवाड़ा ब्लॉक की रैंकिंग देश एवं प्रदेश स्तर पर टॉप-10 में होनी चाहिए।

नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता संदेश
कार्यक्रम के दौरान सेवा मंदिर संस्थान की ओर से पोषण, गर्भावस्था के दौरान देखभाल, टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की थीम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया, जिसने उपस्थितजनों को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में एसडीएम जय सिंह, तहसीलदार रेवंतराम, विकास अधिकारी मदन लोहार सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like