उदयपुर। पीएमश्री चयनित राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के सीखने की गति एवं अधिगम परिणामों में सुधार लाने के उद्देश्य से अधिगम संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था की गयी है। इन विद्यालयों में संचालित उपचारात्मक शिक्षण के परिणामों का आंकलन करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा बेसलाइन एवं एन्डलाइन टूल का निर्माण कर उनके निर्देशन में राज्य में संचालित चयनित 628 पीएम श्री विद्यालयों की कक्षा 6, 8, 10 एवं 12 के तीन संकायों में चयनित विद्यार्थियों का डाइट के माध्यम से एन्डलाइन आकलन 29 जनवरी को सम्पन्न हुआ। पूर्व में बेसलाइन आंकलन 21 अगस्त 2025 को हुआ था।
आर एस सी ई आर टी द्वारा बेसलाइन एवं एंड लाइन आकलन के आंकड़ों का विश्लेषण कर उपचारात्मक शिक्षण की उपादेयता एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की प्रभावशीलता को ज्ञात किया जाएगा व जारी रिपोर्ट अनुसार जिले की स्थिति अनुसार कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्य किये जावेंगे। यह राज्य स्तरीय एन्डलाइन आकलन श्वेता फगेरिया, निदेशक, राजस्थान राज्य शेक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशन में प्रोफेसर बीना नाहर, एसोसिएट प्रोफेसर कपिला कंठालिया एवं टीम द्वारा सफलता पूर्वक पूरित किया गया।