उदयपुर। आज के तेज़ और तनावभरे जीवन में लोग शांति, बैलेंस और सक्सेस को अट्रेक्ट करना चाहते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन नहीं होने से यह तीनों चीजें नहीं नहीं मिल पाती हैं। इसी को लेकर इंटरनेशनल बिजनेस सर्कल (बीसीआई)
और लोटस प्राणिक हीलर सेंटर, उदयपुर की ओर से 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मधुश्री ऑडिटोरियम, अशोका पैलेस, उदयपुर में अट्रेक्ट प्रॉस्पेरिटी एंड एबंडेंस विषय पर एक विशेष प्राणिक हीलिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।
बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि इस सेशन का मकसद लोगों को यह समझाना है कि कैसे अपने थॉट्स, एनर्जी और एक्शन्स को सही दिशा में अलाइन कर के लाइफ में ग्रोथ, शांति और अबंडेंस को अट्रेक्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप में प्राणिक हीलिंग के जरिए माइंड को क्लियर करने, नेगेटिव इमोशन्स रिलीज़ करने और पॉजिटिव माइंडसेट डेवलप करने पर फोकस रहेगा।
बीसीआई उदयपुर के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह करीर ने बताया कि इस वर्कशॉप की मुख्य ट्रेनर जानी-मानी प्राणिक हीलर नेहा जैन होंगी, जिन्हें इस फील्ड में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। वे टेडएक्स, नैसकॉम, टोस्टमास्टर्स और बी एन आई जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर स्पीकर रह चुकी हैं और भारत के ईस्टर्न रीजन और नेपाल में भी एक्टिव ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
वर्कशॉप को लेकर नेहा जैन ने कहा कि,
आज लोग बाहर सक्सेस ढूंढते हैं, लेकिन असली बदलाव अंदर से शुरू होता है। जब हम अपनी एनर्जी और सोच को सही फ्रीक्वेंसी पर ले आते हैं, तो प्रॉस्पेरिटी और सक्सेस अपने आप अट्रेक्ट होने लगती है। प्राणिक हीलिंग एक आसान और सेफ तरीका है, जिसे कोई भी सीख सकता है।
कार्यक्रम के सह आयोजक लोटस प्राणिक हीलर सेंटर, उदयपुर की फाउंडर शर्मिला रामुका है। उन्हें प्राणिक हीलिंग में 6 साल से ज्यादा का अनुभव है और वे वर्ल्ड प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन से सर्टिफाइड हैं। कोविड टाइम में उन्होंने आईसीयू और सीसीयू पेशेंट्स के साथ हीलिंग का सफल अनुभव भी हासिल किया है। इसके अलावा वे आईटी इंडस्ट्री में जी ई, अमेरिका जैसी मल्टीनेशनल कंपनी के साथ 16 साल तक काम कर चुकी हैं।
शर्मिला रामुका ने वर्कशॉप को लेकर कहा कि यह वर्कशॉप हर उस व्यक्ति के लिए है जो लाइफ में मेंटल पीस, इमोशनल बैलेंस और फाइनेंशियल ग्रोथ को अट्रेक्ट करना चाहता है। प्राणिक हीलिंग से न सिर्फ पर्सनल लाइफ बल्कि फैमिली और प्रोफेशनल लाइफ में भी पॉजिटिव चेंज आता है। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में स्ट्रेस और एंग्जायटी को रिलीज़ करने, फोकस और कॉन्फिडेंस बढ़ाने, डिसीजन मेकिंग स्ट्रॉन्ग करने और लाइफ में क्लियर गोल सेट करने पर गाइडेंस दी जाएगी। साथ ही बिना टच किए और डिस्टेंस से की जाने वाली सेफ हीलिंग टेक्नीक की जानकारी भी दी जाएगी।
वर्कशॉप से यह होंगे होंगे लाभ, इनके लिए उपयोगी
मुकेश माधवानी ने बताया कि यह वर्कशॉप बिजनेसमैन, प्रोफेशनल्स, हाउसवाइव्स, स्टूडेंट्स, टीचर्स और हीलिंग व स्पिरिचुअलिटी में इंटरेस्ट रखने वाले सभी लोगों के लिए उपयोगी है। उन्होंने बताया कि इस वर्कशॉप में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को मानसिक तनाव चिंता एवं नकारात्मक भावनाओं से मुक्ति मिलेगी, उनके ज्ञान एवं एकाग्रता में वृद्धि होगी, आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता का विकास होगा, भावनात्मक संतुलन आएगा और आंतरिक शांति मिलेगी। साथ ही जीवन में स्पष्ट लक्ष्य और सकारात्मक दृष्टिकोण बनेगा, आध्यात्मिक नियमों को दैनिक जीवन में लागू करने की समझ विकसित होगी और व्यक्तिगत व्यवहारिक और व्यावसायिक जीवन में संतुलित बनाना आसान होगा।