उदयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ‘जन जागरण अभियान मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ए-ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा मुल्लातलाई क्षैत्र में जन जागरण अभियान चलाकर क्षैत्र के वासियों व मजदूरों को बताया कि किस प्रकार बी.जे.पी. की सरकार मनरेगा योजना बंद कर वी.राम.जी. योजना लाकर गरीबो के साथ कुठाराघात कर रही है । मनरेगा को बचाने के लिये कांग्रेस का कार्यकर्ता संघर्ष कर रहा है, आपको भी आगे आना होगा । मजदूरों द्वारा बताया गया पूर्व का भुगतान नहीं किया जा रहा है व मजदूरी भी नहीं मिल रही है जिसके लिये आह्वान किया गया । पंचायत चुनावों में कांग्रेस प्रतिनिधि को जिताये ताकि आपके लिये संघर्ष कर सकें । इस अवसर कार्यक्रम में शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड, ब्लाॅक अध्यक्ष सौमेश्वर मीणा, जिला संगठन मंत्री अरूण टांक, संगठन महामंत्री डाॅ. धर्मेनद्र राजोरा, महासचिव राजेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष शहजाद खान, मण्डल अध्यक्ष यशवन्त जोशी, पूर्व पार्षद परवीन कौसर, हिदायत तुला, भूपेन्द्र शर्मा, एडवोकेट राकेश सेन, सचिव सिद्धार्थ सोनी, फारूक भाई, तरनुम खान, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष नवीन मीण सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।