उदयपुर। श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान परिसर में आज आयोजित पूर्व संध्या समारोह में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का 55वां जन्मोत्सव भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

इस अवसर पर रिकॉर्ड होल्डर डॉ. चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा राजकुमारी दिया कुमारी के जीवन पर आधारित एक लघु पुस्तिका का निर्माण किया गया, जिसका विमोचन फेडरेशन ऑफ एनजीओ एंड ट्रस्ट के संयुक्त संगठन के प्रदेश महासचिव कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने किया।
विमोचन अवसर पर कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने राजकुमारी दिया कुमारी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अनेक विपरीत परिस्थितियों में एक क्षत्राणी नारी के रूप में संघर्ष करते हुए पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवक-युवतियां अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं।
समारोह में समाजसेवी, धर्मसेवी एवं विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को जन्मोत्सव की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
यह जानकारी श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के अध्यक्ष कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने दी।