उदयपुर | जिला कलेक्टर उदयपुर के निर्देशानुसार राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाज़ार
उदयपुर में शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम गरिमामय ढंग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखकर की गई।
इसके बाद रघुपति राघव राजा राम की धुन पर महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
औषधालय प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने संबोधन में कहा कि—
“शहीद दिवस हमें देशहित में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञ रहने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। आज का दिन हमें राष्ट्र सेवा, कर्तव्य और त्याग के मूल्यों को हृदय में उतारने का संदेश देता है।”
कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य, डॉ. लेखा खत्री, डॉ. चेतन सुथार, वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर, वरिष्ठ कम्पाउंडर कंचन कुमार डामोर, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, तथा बड़ी संख्या में नागरिकों एवं रोगियों ने भाग लिया।
शहीद दिवस का यह आयोजन पूरी श्रद्धा, सम्मान और देशभक्ति की भावना के साथ सम्पन्न हुआ।