GMCH STORIES

सकारात्मक आउटलुक के बीच वेदांता का शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर ₹599.80 पर

( Read 701 Times)

24 Dec 25
Share |
Print This Page

सकारात्मक आउटलुक के बीच वेदांता का शेयर सर्वकालिक उच्च स्तर ₹599.80 पर

वेदांता लिमिटेड (वेदांता) का शेयर बुधवार के इंट्रा-डे कारोबार में एनएसई पर ₹599.80 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसमें ~2% की तेजी दर्ज की गई और यह अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर करीब 20% चढ़ा है, जिसका प्रमुख कारण कंपनी की डीमर्जर योजना को नियामकीय मंजूरी मिलने को लेकर बना सकारात्मक माहौल है।

ब्रोकरेज फर्म्स वेदांता समूह को लेकर सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं। एल्यूमिनियम, जिंक और सिल्वर में स्वस्थ मांग, इनके नए-नए उपयोगों में बढ़ोतरी और परिचालन दक्षता में सुधार के बीच समूह की रणनीतिक क्षमता विस्तार योजनाओं को मजबूती मिल रही है। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल सिल्वर को लेकर लगातार आशावादी बने हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “इस साल सिल्वर ने अपने कीमती धातु भाई गोल्ड की छाया से बाहर निकलकर शानदार प्रदर्शन किया है। डॉलर के लिहाज से सिल्वर में साल-दर-साल 125% की बढ़त दर्ज हुई है, जबकि गोल्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 63% रिटर्न दिया। सिल्वर की कहानी अभी शुरू ही हुई है।”

16 दिसंबर को कंपनी की लंबे समय से लंबित डीमर्जर योजना को एनसीएलटी से मंजूरी मिलने के बाद वेदांता के शेयर में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। कंपनी की पुनर्गठन योजना के तहत सूचीबद्ध वेदांता लिमिटेड को पांच अलग-अलग सूचीबद्ध इकाइयों में विभाजित किया जाएगा—वेदांता एल्युमिनियम, वेदांता ऑयल एंड गैस, वेदांता पावर, वेदांता आयरन एंड स्टील और एक पुनर्संरचित वेदांता लिमिटेड।

इससे पहले दिसंबर में एसएंडपी ग्लोबल ने वेदांता की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग आउटलुक को ‘स्टेबल’ से ‘पॉजिटिव’ में संशोधित किया था और बी+ रेटिंग की पुष्टि की थी। एजेंसी ने मजबूत आय दृश्यता, लागत में लगातार कमी और अनुकूल धातु कीमतों को इसके पीछे प्रमुख कारण बताया है, जिससे कंपनी के कैश फ्लो में सुधार की उम्मीद है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, वेदांता पर नजर रखने वाले 14 विश्लेषकों में से 10 ब्रोकरेज फर्म्स ने ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज नुवामा ने शेयर के लिए ₹686 का सबसे ऊंचा लक्ष्य मूल्य दिया है। बीते छह महीनों में वेदांता के शेयर ने 33% से अधिक की तेजी के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इसी अवधि में एनएसई निफ्टी में करीब 5% और निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगभग 15% की बढ़त दर्ज की गई है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like