GMCH STORIES

वेदांता ने जयपुर साहित्य महोत्सव 2026 में धातुओं, संस्कृति एवं समुदाय की कहानी को किया जीवंत

( Read 907 Times)

20 Jan 26
Share |
Print This Page

वेदांता ने जयपुर साहित्य महोत्सव 2026 में धातुओं, संस्कृति एवं समुदाय की कहानी को किया जीवंत

जयपुरभारत के अग्रणी मैटल्स, ऑयल एंड गैस, क्रिटिकल मिनरल्स, पावर एवं टेक्नोलॉजी सदन वेदांता लिमिटेड ने जयपुर साहित्य महोत्सव 2026 में अपनी विशेष मौजूदगी का प्रदर्शन किया। जयपुर साहित्य महोत्सव दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक कार्यक्रमों में से एक है, जिसका आयोजन 15 से 19 जनवरी 2026 के बीच किया गया। महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने किया, उनके साथ उप-मुख्यमंत्री श्रीमति दीया कुमारी और श्री प्रेम चन्द्र बैरवा भी मौजूद रहे। इस मंच के माध्यम से वेदांता ने उद्योग जगत, संस्कृति एवं समुदाय के बीच तालमेल पर फोकस किया तथा मैटल्स, एनर्जी एवं सामाजिक प्रभाव की कहानी को जीवंत किया।


पांच दिवसीय जयपुर साहित्य महोत्सव में साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, राजनीति एवं समाज से जुड़े गणमान्य दिग्गजों ने हिस्सा लिया, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, बुकर पुरस्कार विजेता, पुरस्कार विजेता लेखक, अर्थशास्त्री, फिल्म एवं मनोरंजन जगत से जुड़े व्यक्तित्व तथा संस्कृति से जुड़ी विश्वविख्यात हस्तियां शामिल थीं। महोत्सव में हिस्सा लेने वाले मुख्य प्रवक्ताओं की बात करें तो इनमें जावेद अख़्तर, वीर दास, ज़ीनत अमान, गौर गोपाल दास, सुधा मूर्ति, विश्वनाथ आनंद, स्टीफन फ्राय तथा दुनिया भर से जाने-माने लेखक, विचारक, नीति-निर्माता और कलाकार शामिल रहे। 


महोत्सव ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया और ज़बरदस्त फुटफॉल के बीच वेदांता पैविलियन ज्ञान-उन्मुख व्यवहारिक स्पेस के रूप में उभरा, जहां इंटरैक्टिव एवं इमर्सिव इंस्टॉलेशन्स ने रोज़मर्रा के जीवन में मैटल्स एवं मिनरल्स की भूमिका को दर्शाया। गेमीफाईड फॉर्मेट, व्यवहारिक प्रदर्शनियां एवं स्टोरीटैलिंग पर आधारित अनुभवों के साथ आगंतुकों को यह जानने का मौका मिला कि कैसे धातु- आधुनिक बुनियादी सुविधाओं, तकनीकों एवं उर्जा प्रणाली के लिए ज़रूरी हैं।


पैविलियन का आकर्षण केन्द्र था आधुनिक वर्चुअल रिएल्टी अनुभव, जो आगंतुकों को राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले में स्थित वेदांता की रामपुरा अगुचा खान में ले गया- गौरतलब है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी ज़िंक उत्पादक खान है। इस वर्चुअल यात्रा ने खनन से लेकर स्मेल्टिंग तक धातु की यात्रा पर रोशनी डाली तथा धातु के ज़िम्मेदाराना एवं स्थायी उत्पादन में विश्वस्तरीय बेंचमार्क को दर्शाया। इसके अलावा एक एआई-पावर्ड अवतार ने   पर्सनलाइज़्ड ‘मैटल पर्सनेलिटी’ स्टोरीटैलिंग के माध्यम से आगंतुकों के लिए इस अनुभव को संपूर्ण बनाया।

 

जयपुर साहित्य महोत्सव 2026 में वेदांता की भागीदारी का एक और आकर्षण केन्द्र था- अनिल अग्रवाल फाउन्डेशन बागान- एक निर्धारित सांस्कृतिक स्थल जहां महोत्सव के आधिकारिक प्रोग्राम के तहत क्युरेटेड साहित्यिक सत्र आयोजित किए गए। इस मंच पर कई कार्यशालाओं एवं लाईव परफोर्मेन्सेज़ के ज़रिए भारत की जीवंत कारीगरी की परम्पराओं जैसे लाख की चूड़ी बनाना, ब्लॉक प्रिंटिंग, कठपुतली कला, लोक संगीत एवं नृत्य का जश्न मनाया गया। कुल मिलाकर इस बागान ने संस्कृति के संरक्षण एवं स्थायी आजीविका के लिए वेदांता की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

 

समावेशी विकास पर अपने फोकस को मज़बूत करते हुए, वेदांता ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड और कैयर्न ऑयल एंड गैस के ज़रिए कंपनी द्वारा समर्थित स्वयं-सहायता समुहों को महोत्सव में अपने प्रोडक्ट्स दिखाने और बेचने में मदद की, जिससे महिलाओं के नेतृत्व वाले समूहों और बुनियादी स्तर के उद्यमियों को बड़े बाज़ारों और दर्शकों तक पहुँच मिली।

जयपुर साहित्य महोत्सव 2026 में अपनी भागीदारी के ज़रिए वेदांता ने यह दर्शाया कि मैटल्स और एनर्जी की कहानी संस्कृति, रचनात्मकता और समुदाय के साथ गहराई से जुड़ी हुई है - जो विरासत को इनोवेशन से और विचारों को प्रभाव से जोड़ती है।

जयपुर साहित्य महोत्सव के अलावा, वेदांता- वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन और वेदांता उदयपुर म्यूजिक फेस्टिवल जैसी पहलों के ज़रिए - राजस्थान के संस्कृतिक एवं खेल क्षेत्र को समर्थन प्रदान करना जारी रखे हुए है। ये सभी प्रयास प्रदेश के समावेशी और स्थायी विकास के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like