GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिं़क और सीआईएमआईसी ग्रुप कंपनिया भारत की पहली जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी करेगी स्थापित

( Read 429 Times)

23 Jan 26
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिं़क और सीआईएमआईसी ग्रुप कंपनिया भारत की पहली जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी करेगी स्थापित

वेदांता ग्रुप की कंपनी और विश्व की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक, हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड ने राजस्थान में अपनी प्रमुख रामपुरा आगुचा माइंस में भारत की पहली जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी के विकास के लिए सीआईएमआईसी ग्रुप कंपनियों सेडगमैन और लेटन एशिया को कॉन्ट्रैक्ट देने की घोषणा की।

टेलिंग्स, खनिज निकालने के बाद बचे हुए बारीक पिसे हुए अवशेष होते हैं। हालांकि इन्हें पारंपरिक रूप से वेस्ट माना जाता है, लेकिन टेलिंग्स में अक्सर कीमती धातुओं की बची हुई मात्रा होती है जिन्हें पहले की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से रिकवर नहीं किया जा सकता था। रामपुरा आगुचा में अपनी तरह की यह अनोखी फैसिलिटी पहले से प्रोसेस किए गए टेलिंग्स से जिंक और चांदी जैसी धातुओं को रिकवर करने के लिए एडवांस्ड रीसाइक्लिंग तकनीकों का उपयोग करेगी, जिससे पुराने वेस्ट को कीमती संसाधनों में बदला जा सकेगा और माइनिंग के लिए सर्कुलर अप्रोच को बढ़ावा मिलेगा।

यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर है, जो रिसोर्स एफिशिएंसी, सर्कुलर इकोनॉमी प्रैक्टिस और घरेलू जरूरी मिनरल्स की सप्लाई को मजबूत करने पर भारत के फोकस के साथ जुड़ा हुआ है। यह पहल हिन्दुस्तान जिं़क की भविष्य के लिए तैयार, मल्टी-मेटल पोर्टफोलियो बनाने और भारत के आवश्यक मिनरल्स इकोसिस्टम को मजबूत करने की बड़ी रणनीति का मुख्य स्तंभ है। पुरानी टेलिंग्स से वैल्यू निकालकर, यह फैसिलिटी पर्यावरण पर होने वाले असर को कम करेगी, जमीन का बेहतर इस्तेमाल करेगी और देश के लिए लंबे समय तक रिसोर्स सिक्योरिटी को बढ़ाएगी।

हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड के सीईओ अरुण मिश्रा, ने कहा किभारत के औद्योगिक विकास का अगला चरण सिर्फ इस बात से तय नहीं होगा कि हम कितना माइनिंग करते हैं, बल्कि इस बात से भी तय होगा कि हम अपने पास मौजूद चीजों का कितनी समझदारी से उपयोग करते हैं। यह प्रोजेक्ट माइनिंग में एक्सट्रैक्शन से ऑप्टिमाइजेशन की ओर, और लीनियर कंजम्पशन से सर्कुलर वैल्यू क्रिएशन की ओर एक मौलिक बदलाव को दिखाता है। ग्लोबल लेवल पर भारत की पहली जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी स्थापित कर, हिन्दुस्तान जिं़क एक ऐसा ब्लूप्रिंट बना रहा है कि कैसे पुराने रिसोर्स को भविष्य की सप्लाई में बदला जा सकता है, जिससे देश की जरूरी मिनरल्स सिक्योरिटी मजबूत होगी। सेडगमैन की ग्लोबल मिनरल्स प्रोसेसिंग विशेषज्ञता और लेटन एशिया के ऑन-ग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जीक्यूशन के साथ हमारा सहयोग, जिम्मेदार माइनिंग के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए टेक्नोलॉजी और डिलीवरी का सबसे अच्छा मेल है।

यह डेवलपमेंट कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करने की योजना का हिस्सा है। इससे पहले अगस्त में, हिन्दुस्तान जिं़क के बोर्ड ने रामपुरा आगुचा में 10 मिलियन टन प्रति वर्ष जिंक टेलिंग्स रीसाइक्लिंग फैसिलिटी के डेवलपमेंट के लिए ₹3,823 करोड़ तक के इन्वेस्टमेंट को मंजूरी दी थी, जिसे जीरो डेट से 28 महीनों के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है। इस मंजूरी के बाद, हिंदुस्तान जिंक ने अब इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज के लिए सीआईएमआईसी ग्रुप कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं।

कॉन्ट्रैक्ट के तहत, मिनरल्स प्रोसेसिंग में ग्लोबल लीडर सेडगमैन, डिटेल इंजीनियरिंग और ऑफशोर इक्विपमेंट प्रोक्योरमेंट करेगा, जबकि भारत में मजबूत मौजूदगी वाला एक लंबे समय का इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी पार्टनर लेटन एशिया, ऑनशोर प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन को मैनेज करेगा। यह प्रोजेक्ट भारत की क्लीन एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग की महत्वाकांक्षाओं को सपोर्ट करने के लिए एडवांस्ड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी, ग्लोबल एक्सपर्टाइज और लोकल एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटीज को एक साथ लाता है।

एसीएस ग्रुप और एचओसीएचटीआईईएफ, के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और सीआईएमआईसी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जुआन सैंटामारिया ने कहा कियह प्रोजेक्ट मिनरल्स प्रोसेसिंग में सेडगमैन की लीडरशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी में लेटन एशिया की साबित क्षमता को दिखाता है। यह महत्वपूर्ण मिनरल्स डेवलपमेंट के जरिए ग्लोबल एनर्जी ट्रांजिशन को सपोर्ट करने के लिए सीआईएमआईसी ग्रुप की रणनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मॉडर्न टेलिंग्स रीसाइक्लिंग जरूरी मिनरल्स को रिकवर करने के नए अवसर सृजित करती है जो क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पावर देते हैं।

ग्रांट फ्रेजर, मैनेजिंग डायरेक्टर, सेडगमैन ने कहा किटेलिंग्स रीसाइक्लिंग में अपने बड़े ट्रैक रिकॉर्ड का लाभ उठाकर, हमें हिन्दुस्तान जिं़क को सर्कुलर इकोनॉमी अप्रोच के जरिए पुरानी टेलिंग्स से वैल्यू निकालने में सहायता करते हुए खुशी हो रही है। हमारी एंड-टू-एंड टेक्निकल और डिलीवरी विशेषज्ञता क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को सपोर्ट करते हुए अधिक सस्टेनेबल मिनरल्स निकालने में मदद करती है।

ब्रैड डेवी, मैनेजिंग डायरेक्टर, लेटन एशिया ने कहा किअंतर्राष्ट्रीय अनुभव को गहरी स्थानीय जानकारी के साथ मिलाकर, हमें हिंदुस्तान जिंक के साथ एक ऐसे प्रोजेक्ट में पार्टनर बनकर गर्व है जो भारत के माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करता है, क्षेत्रीय विकास को सपोर्ट करता है, और रोजगार और खरीद के जरिए स्थानीय समुदायों के लिए सार्थक अवसर प्रदान करता है।

हिन्दुस्तान जिं़क का मुख्यालय उदयपुर में स्थित है जो कि राजस्थान और उत्तराखंड राज्यों में जिंक, लेड और सिल्वर की अंडरग्राउंड माइंस, स्मेल्टर (मेटल प्रोडक्शन प्लांट) संचालित करती है। इस वर्ष की शुरुआत में, बोर्ड ने कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता को दोगुना करने के उद्धेश्य से निवेश के पहले चरण को मंजूरी दी थी। इन योजनाओं में रिफाइंड मेटल क्षमता को 250 किलोटन प्रति वर्ष तक बढ़ाना और कई जगहों पर खदानों और मिलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना शामिल है, जिसमें लगभग ₹12,000 करोड़ का निवेश किया जाएगा। ये विस्तार रणनीतिक रूप से अगले पांच से दस सालों में भारत में जिंक की मांग के दोगुना होने के अनुमान के साथ जुड़े हुए हैं, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टील सेक्टर में बड़े निवेश से प्रेरित है।

एक लिस्टेड कंपनी के तौर पर, हिन्दुस्तान जिं़क स्वतंत्र गवर्नेंस और पारदर्शी सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग को बनाए रखती है। इंटरनेशनल एनवायरनमेंटल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम ने टेलिंग्स मैनेजमेंट, डीकार्बनाइजेशन, सर्कुलर इकोनॉमी पहलों और डीईआई में कंपनी की लीडरशिप को मान्यता दी है। सस्टेनेबल संचालन में अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए, हिंदुस्तान जिंक को एसएण्डपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट 2025 द्वारा लगातार तीसरे वर्ष विश्व की सबसे सस्टेनेबल मेटल्स और माइनिंग कंपनी के रूप में मान्यता दी गयी है। विशेष रूप से हिंदुस्तान जिंक प्रतिष्ठित इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स का भारत का पहला सदस्य है।

 

...


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like