GMCH STORIES

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना द्धारका-नागेश्वर-सोमनाथ के लिए विशेष ट्रेन रवाना

( Read 142 Times)

27 Jan 26
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर, राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की महत्वांकाक्षी- वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत मंगलवार को द्धारका-नागेश्वर-सोमनाथ के लिए विशेष ट्रेन हनुमानगढ़ जंक्शन से रवाना हुई। इस ट्रेन को श्रीयादे माटी कला बोर्ड, राजस्थान के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन में श्रीगंगानगर जिले के 167 व हनुमानगढ़ जिले के 133 यात्री सवार हुए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बीकानेर रेलवे स्टेशन से 350 व जोधपुर के भक्त की कोठी रेलवे स्टेशन से 320 यात्रियों सहित कुल 970 वरिष्ठजन देश के उक्त प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन एक फरवरी को हनुमानगढ़ पहुंचेगी। इस ट्रेन में यात्रियों की देखरेख हेतु एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में दो अनुदेशक एवं एक डॉक्टर व दो नर्सिंग कर्मचारी भी साथ भेजे गए हैं। यह विशेष ट्रेन पूर्णतः वातानुकूलित है। इसकी समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के माध्यम से करायी गई हैं। यात्रियों को भोजन आवास एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएँ निःशुल्क उपलब्ध करवायी गई हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सरोकारों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दे रही है। वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर हैं और उनके लिए तीर्थ यात्रा जीवनभर की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा हुआ अनुभव है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारे बुजुर्ग सुरक्षित, सम्मानजनक और सुखद वातावरण में अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें। यही कारण है कि हमारे प्रदेश के मुखिया श्री भजनलाल शर्मा श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्राेद्धार कार्यों का शिलान्यास किया था, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस प्रमुख तीर्थस्थल के दर्शनों के लिए राजस्थान से पहला जत्था आज रवाना हुआ है। श्री टाक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सनातन धर्म की रक्षा, संवर्धन और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने के लिए विभिन्न मोर्चों पर काम कर रही हैं। यह मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों के जीर्णाेद्धार, सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने और धार्मिक मामलों में प्रबंधन के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत भी प्रदेश के वरिष्ठजनों के देश के प्रमुख तीर्थस्थलों के दर्शन करवाकर सनातन धर्म को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं।  
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने बताया कि इस मौके पर श्री अमित साहू, श्री आशीष पारीक, श्री हाकम सिंह गिल, श्री विजय कौशिक, देवस्थान विभाग की निरीक्षक ग्रेड प्रथम श्वेता चैधरी, सहायक लेखाधिकारी श्री अजय धूड़िया, श्री लाल चंद छींपा, श्री करणी सिंह, श्री योगेश शर्मा, श्री खुशाल भारद्वाज मौजूद रहे। मंच संचालक भीष्म कौशिक ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like