GMCH STORIES

महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशल रेलसेवा संचालन

( Read 1787 Times)

22 Jan 25
Share |
Print This Page

महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशल रेलसेवा संचालन

रेलवे द्वारा महाकुंभ मेला 2025 के लिए गाड़ी संख्या 09421/09422, साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा (वाया गांधीनगर कैपिटल) (03 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।

1. गाड़ी संख्या 09421/09422, साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा (वाया गांधीनगर कैपिटल) (03 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19.01.25, 23.01.25 और 26.01.25 को साबरमती से 10:25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14:45 बजे बनारस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20.01.25, 24.01.25 और 27.01.25 को बनारस से 19:30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01:25 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

2. गाड़ी संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-धनबाद स्पेशल रेलसेवा 19.01.25 को 13:00 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होकर 20:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 21:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09610, धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा 21.01.25 को 23:00 बजे धनबाद से रवाना होकर तीसरे दिन 01:30 बजे जयपुर पहुंचेगी और 01:40 बजे प्रस्थान कर 09:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बे सहित कुल 24 डिब्बे होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like