जैसलमेर । राजस्थान जल महोत्सव -2024 कार्यक्रम आयोजन के तहत शनिवार को सायंकाल जैसलमेर शहर के प्राचीन ,पवित्र एवं प्रमुख पेयजल स्त्रौत्र गड़सीसर सरोवर पर नगरपरिषद जैसलमेर के तत्वावधान में बेहतरीन ढंग से जल महोत्सव का भव्य एवं शानदार आयोजन किया गया।
इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह साैंलकी और नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला के साथ ही नगर के कई अन्य प्रबुद्वजन नागरिकगणों ने सरोवर पर विधि विधान के साथ जल पूजन किया एवं वर्षाती जल को नाडी, तालाब एवं सरोवरों में जल संग्रहण का संदेश दिया।
इस मौके पर शहर के पंडित श्री गंगू महाराज श्रीमाली एवं कमल आचार्य ने जल झूलनी एकादशी पर्व पर सरोवर की वैदिक मंत्रौचार के साथ विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कराई। इस अवसर पर समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा, अरुण पुरोहित, सुशील व्यास तथा जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास के साथ बहुतायात संख्या में नगर की महिलाएॅं , मातृशक्ति उपस्थित रही। यहां पर सभी महिलाओं ने जल झूलनी एकादशी पर सरोवर की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की एवं हर्षोल्लासमय वातावरण में मांगलिक गीत भी गाए। कार्यक्रम में अच्छी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।