GMCH STORIES

इनरव्हील दिवास ने मनाया पांचवा स्थापना समारोह

( Read 2725 Times)

14 Aug 24
Share |
Print This Page

इनरव्हील दिवास ने मनाया पांचवा स्थापना समारोह

उदयपुर। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने अपना पांचवा स्थापना दिवस समारोह शहर के आमंत्रा होटल में आयोजित किया।
प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर अरविंद पोसवाल की पत्नी शैली पोसवाल , पीडीसी चंद्र प्रभा मोदी, पुष्पा कोठारी, ब्रजराज राठौड़, चंद्रकला कोठारी, कांता जोधावत, पुष्पा सेठ, सुंदरी छतवानी , सुरजीत छाबड़ा  आदि  उपस्थित रहीं। फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भानावत ने बताया कि नयना जैन लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष समीक्षा खंडेलवाल, सचिव आशा श्रीमाली, कोषाध्यक्ष शशि मेहता, आई एस ओ ललिता बापना ,तथा एडिटर गुणबाला सेठ को चुना गया।  नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा दूसरे पदाधिकारियों को उनके पदानुसार कॉलर तथा पिन पहनाई गई।  सभी मुख्य अतिथियों तथा क्लब में जो 26 नये मेंबर्स जुड़े हैं उनका सम्मान किया गया। शैली पोसवाल ने अपने विचार रखते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया उन्होंने बताया कि अगर महिला शिक्षित होगी तो समाज शिक्षित होगा और बालिकाओं को शिक्षा के साथ साथ पारिवारिक जीवन की भी शिक्षा देनी चाहिए। समारोह में अन्य अतिथि और सदस्य भी शामिल रहे। अन्त में सचिव आशा श्रीमाली ने धन्यवाद की रस्म अदा की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like