ज़िला शतरंज संघ उदयपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 1st उदयपुर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन शोभागपुरा स्थित होटल सोलिटेयर में हो रहा हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिवस पाँचवे चक्र का शुभारंभ डॉक्टर कैलाश सोडाणी, कुलपति वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने किया। कुलपति महोदय ने बताया कि वह भी एक शतरंज के खिलाड़ी रह चुके हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने कि लिए जब उन्होंने एक चाल चली और इतने मगन हो गये कि वह स्वयं ही शतरंज खेलने लगे।
आयोजन सचिव स्वाति सरूपरिया ने बताया कि प्रतियोगिता के पाँचवे चक्र की समाप्ति पर प्रथम टेबल पर गुजरात के 2086 रेटिंग प्राप्त अनादकत कर्तव्य ने केरल के 2305 रेटिंग प्राप्त निथिन बाबू को बराबरी पर रोका। इसी प्रकार यूपी (LIC) के 2206 रेटिंग प्राप्त आईएम दिनेश शर्मा को बिहार के 1886 रेटिंग प्राप्त भूपनाथ ने बराबरी पर रोकते हुए 4 अंकों के साथ ख़िताब की दौड़ में बने रहे। महाराष्ट्र के 2075 रेटिंग प्राप्त राम विशाल पारब (अंडर 15) को महाराष्ट्र के 2129 रेटिंग प्राप्त महिंद्रकर इंद्रजीत ने पराजित
किया। केरल के 1916 रेटिंग प्राप्त करण जे पी को महाराष्ट्र के 2011 रेटिंग प्राप्त (अंडर 13) सोनी अथर्व ने हराया। दिल्ली के 2009 रेटिंग प्राप्त ईशान वधावन ने बिहार के 1850 रेटिंग प्राप्त शर्मा विवेक को मात दी। पश्चिम बंगाल के 1982 रेटिंग प्राप्त (सीनियर 60) केके चटर्जी को महाराष्ट्र के 1803 रेटिंग प्राप्त खेरडेकर अर्णव ने हराया। गुजरात के 1802 रेटिंग प्राप्त अंकित चुडासमा ने असम के 1971 रेटिंग प्राप्त देबौष्णिक दे को बराबरी पर रोका। आंध्र प्रदेश के 1969 रेटिंग प्राप्त (अंडर 13) कोल्ला भावन ने दिल्ली के 1794 रेटिंग प्राप्त सैकत नाथ के साथ मैच ड्रॉ किया।
महाराष्ट्र के 1717 रेटिंग प्राप्त अपूर्व शेखर देशमुख को बिहार के 1960 रेटिंग प्राप्त किशन कुमार ने हराया। केरल के 1932 रेटिंग प्राप्त अभिषेक टी एम ने महाराष्ट्र के 1727 रेटिंग प्राप्त दर्श शेट्टी को पराजित किया। वहीं, महाराष्ट्र के 2093 रेटिंग प्राप्त साहू विक्रमादित्य और महाराष्ट्र के 1762 रेटिंग प्राप्त (अंडर 13) चिन्मय कन्नन अय्यर के बीच का मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।