GMCH STORIES

देश भर के ब्यूटी आर्टिस्ट व एक्सपर्ट बुधवार को हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के पहले अधिवेशन में करेंगे मंथन

( Read 1177 Times)

06 Jan 26
Share |
Print This Page
देश भर के ब्यूटी आर्टिस्ट व एक्सपर्ट बुधवार को हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के पहले अधिवेशन में करेंगे मंथन


उदयपुर। देश भर के ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट क्षेत्र के कई जाने माने आर्टिस्ट मंगलवार को उदयपुर पहुंच चुके हैं। यहां बुधवार को हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन के नाम होने जा रहा है, जिसमें केश कला बोर्ड, नकली उत्पादों के खिलाफ जाग्रति, एजुकेशन व स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर की चर्चा होगी। मंगलवार को प्रमुख आर्टिस्ट हरीश भाटिया, सावियो जॉन परेरा, श्याम भाटिया, उदय टक्के, नीता पारेख सहित कई जानी मानी हस्तियां उदयपुर पहुंची।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय टक्के बताया कि देश भर के सौ से ज्यादा ब्यूटी, मेकअप, हेयर स्टाइल क्षेत्रों से जुडी एसोसिएशन को मिलाकर हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का गठन कोविड काल में किया गया था जब इस हेयर और ब्यूटी व्यवसाय को भी कई सारी चुनौतियों का सामना करना पडा था। अब यह फेडरेशन देश के लगभग सभी राज्यों तक पहुंच चुका है। फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में मंथन के नाम से 7 जनवरी को होटल इंदर रेजिडेन्सी में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में 15 राज्यों से करीब ढाई सौ चुनिन्दा प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन के पहले सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम होगा और उसके बाद फेशन शो आयोजित होगा। इसमें देश भर की करीब 15 मॉडल ब्यूटी व क्रियेटिव हेयर स्टाइल का प्रदर्शन करेंगी। अधिवेशन के दूसरे सत्र में फेडरेशन द्वारा तय किए गए 13 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।
मंगलवार को फेडरेशन के उपाध्यक्ष उदय टक्के व सावियो जॉन परेरा, जोइंट सेंक्रेटी नीता पारेख, कोषाघ्यक्ष विपिन दबास, बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट हरीश भाटिया व श्याम भाटिया पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र का यह व्यवसाय अब संगठित रुप से फेडरेशन का गठन कर आगे बढ रहा है। असंगठित होने से इस क्षेत्र में कई सारी चुनौतियां है जिसके लिए फेडरेशन गांव स्तर तक के हेयर डेसर व ब्यूटी आर्टिस्टों को एक मंच पर लाएगा। फेडरेशन सभी राज्यों में केश कला बोर्ड का गठन करने व बोर्ड के लिए समुचित बजट जारी करने, कार्यकाल चार वर्ष करने तथा बोर्ड अध्यक्ष पद पर इस पेशे से जुडे व्यक्ति को ही नियुक्त करने की मांग उठाएगा। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा शिक्षा, केमिकल युक्त कॉस्मेटिक से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने, पेशे से जुडे लोगों को भी पद्म श्री अवार्ड देने, इस पेशे में काम करने वाले लोगों के लिए पेंशन की माकुल व्यवस्था के लिए योजना बनाने, बिजनेस डेवलपमेंट तथा एकजुटता को लेकर चर्चा कर राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इन मुद्दों को सरकार तक लेकर जाएगी।
अधिवेशन में फेडरेशन के सचिव निर्मल रंधावा, मुंबई से हरीश भाटिया, श्याम भाटिया, सावियो जॉन परेरा, पंजाब से इंदिरा आहलुवालिया, सीमा जे. राजानी, उदय टक्के, मधुमिता सैकिया, नीता पारेख, पिंकी सिंह, विपुल चूड़ासमा, विपिन दबास के साथ ही ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्कील-बीडब्ल्यूएसएससी के अध्यक्ष ब्लाजम कोचर व डायरेक्टर मोनिका बहल भी उदयपुर आए हैं। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like