उदयपुर। जीवन में कहानियंा सिर्फ सुनने के लिये नहीं होती है। जहंा पहले कहानियंा गिनी-चुनी होती थी लेकिन आज कहानियों ने अपना स्वरूप बदल लिया है। वे लोगों को अपनी ओर आकर्षित तो करती ही है साथ ही में वे लोगों का जीवन बदलने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
मां माय एंकर फाउण्डेशन की ओर से आयोजित किये जाने वाले 7 वंा तीन दिवसीय उदयपुर टेल्स महोत्सव इस बार 9 जनवरी से शिल्पग्राम रोड़ स्थित पार्क एक्जोटिका रिसोर्ट में आयोजित किया जायेगा।
फाउण्डेशन की संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि कहानियंा सुनने के लिये पहले दादा - दादी,नानी ही होती थी लेकिन आज कहानियंा सुनाने वालों की एक लम्बी फहरिस्त हो गयी है। कारण यह है कि जहंा स्टोरी टेलर्स ने पहले अपना जीवन बदला और अब वे उसी प्रेरित हो कर दूसरों का जीवचन बदलनें का प्रयास कर रहे है।
इस महोत्सव में कहानियंा सुनने वाले श्रोताओं को रोचक, रोमांचक, अनकहीं एवं अनसुनी देश-विदेश की कहानियंा, देश-विदेश के ख्यातनाम स्टोरी टेलर व बाॅलीवुड कलाकरों से सुनने का मौका मिलेगा। 9 जनवरी को उदयपुर टेल्स महोत्सव की शुरूआत प्रातः 10 बजे से बच्चों के लिये उदयपुर के ही स्टोरी टेलर विलास जानवे-किरण जानवे छोरा मेवाड़ी सबसे अगाड़ी नामक हास्य कहानी लेकर आयेंगे। इसके बाद गौरी नीलकांतन काल्पनिक कहानी जादुई बीमारी और राजेश शिंदे संगीतमय लोक कथा संकोची असुर और उल्लाल की शेरनी लेकर आयेंगे।
इस दिन शाम को साढ़े पंाच बजे से मयूर कलबाग की रहस्यमय कहानी अघोरी, अफ्रीकी लोकगीत आकाश के नीचे, बाॅलीवुड कलाकार दिव्य निधि शर्मा समकालीन कहानी जीवन, राजित कपूर कचरे की हिफाजत और मजनू नामक व्यंग्यात्मक नाटक, संजुक्ता सिन्हा डांस कंपनी शास्त्रीय फ्यूजन नृत्य बदलती रेत की प्रस्तुति देगी।
उदयपुर टेल्स महोत्सव के को-फाउंडर, सलील भण्डारी ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन की शुरूआत बच्चो ंके लिये शोना मल्होत्रा की हास्य कहानी कहानियों का पिटारा से होगी। मैया गनात्रा लोक-साहित्य, कहानीकार राजेश शिंदे गोपी गाइन, उपेन्द्र बाघा बाइन, किशोर रे चैधरी बंगाली लोक कहानियां प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि तीनों दिन दोपहर 3 से 5 बजे तक जमघट का आयोजन होगा जिसमें कहानी गृहिणियां, कॉलेज के छात्र, अज्ञात साथियों के लिये सुनानें की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। दूसरे दिन स्कूल की कहानी सुनाने की प्रतियोगिता के तहत कहानीकारों का सम्मान किया जायेगा।
सुष्मिता सिंघा ने बताया कि थिएटर निर्देशक और कहानीकार दानिश हुसैन, किस्सेबाजी के तहत तिलिस्म-ए-होशरुबा कहानी, कर्नल आरके शर्मा वीरता के तहत कहानी वीर, बाॅलीवुड कलाकार आरिफ जकारिया रोमांटिक प्रेम कहानी रिक्शा की प्रस्तुति देंगे। भारतीय अभिनेता व गायक (बैंड) मेयांग चांग स्वतंत्र संगीत प्रस्तुत करेंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन की शुरूआत गीतिका लिडर आत्मकथा के रूप में एक सैनिक की पत्नी का जीवन नामक कहानी, ज्योति पांडे शास्त्रीय महाकाव्य के रूप में उर्मिला कहानी, मिक्का चेसरोन इजरायली पौराणिक कथा योना और व्हेल प्रस्तुत करेंगे। दोपहर को जेल यूनिवर्सिटी बैंड की प्रस्तुति होगी। शाम को साढ़े पंाच बजे से पृथ्वीराज चैधरी जीवन का हिस्सा के तहत कहानी जीवन का हिस्सा, दिव्या दत्ता आत्मकथा के रूप में कहानी आत्मकथा, विजय कुमार हास्य व्यंग्य बिहार में चुनाव की प्रस्तुति देंगे। भारतीय संगीतकार और बाघ संरक्षणवादी अभिषेक रे, बाघ के अवैध शिकार पर एक कहानी प्रस्तुत करेंगे। रात्रि को आंचल श्रीवास्तव सूफी कव्वाली की प्रस्तुति देगी। रीडमियो उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का डिजिटल पार्टनर है।