विश्व डायबिटीज़ दिवस पर हॉस्पिटल के एंडोक्राइनोलॉजी एक्सपर्ट्स ने एक जागरूकता सत्र आयोजित किया और लोगों से भारत में तेजी से बढ़ती डायबिटीज़ की समस्या के खिलाफ जल्दी कदम उठाने का आग्रह किया।
उदयपुर - विश्व डायबिटीज़ दिवस के अवसर पर पारस हेल्थ उदयपुर ने डायबिटीज़ जागरूकता पर एक आकर्षक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। इस हेल्थ टॉक में डायबिटीज के बढ़ते बोझ और रोकथाम तथा जल्दी डायग्नोसिस की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया।
एंडोक्रिनोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इस सत्र में पारस हेल्थ उदयपुर के एंडोक्रिनोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. जय चोर्डिया ने ब्लड शुगर के लेवल को समझने, जोखिम फैक्टर्स की पहचान करने और स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने पर व्यावहारिक जानकारी साझा की। उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कैसे नियमित जाँच और समय पर हस्तक्षेप डायबिटीज़ से जुड़ी गंभीर कॉम्प्लिकेशन को रोकने में मदद कर सकते हैं। इंटरनेशनल डायबिटीज़ फेडरेशन के अनुसार, भारत में वयस्कों में डायबिटीज़ का प्रसार अब लगभग 10.5% है। लगभग 9 करोड़ वयस्क इस बीमारी से ग्रस्त हैं। हाल ही में हुए एक अन्य अध्ययन में पाया गया है कि 45 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के वयस्कों के आयु वर्ग में यह प्रसार 19.8% (लगभग 5 करोड़ लोग) तक हो सकता है। इन आंकड़ों में वृद्धि से जल्दी डायग्नोसिस और लाइफ़स्टाइल संबंधी उपाय और भी महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं।
डॉ चोर्डिया ने कहा, "डायबिटीज़ भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। इससे होने वाली जटिलताओं से बचने के लिए इसका जल्द पता लगाना सबसे प्रभावी तरीका है। लक्षणों, जाँच और लाइफ़स्टाइल मैनेजमेंट के बारे में जागरूकता जोखिम को कम करने में काफ़ी मददगार साबित हो सकती है। ऐसी पहलों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य का सक्रिय रूप से मैनेजमेंट करने के लिए सही जानकारी प्रदान करना है।"
उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों को अपनी सेहत का ख्याल सही खानपान, नियमित रूप से एक्सरसाइज़ करने, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि लाइफ़स्टाइल में छोटे-छोटे बदलाव डायबिटीज़ की रोकथाम और नियंत्रण में महत्वपूर्ण फ़र्क ला सकते हैं।
प्रिवेंटिव हेल्थ पर हॉस्पिटल के फोकस को दर्शाते हुए हुए पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डॉयरेक्टर डॉ. प्रसून कुमार ने कहा, "पारस हेल्थ उदयपुर में हमारा मानना है कि प्रिवेंटिव जागरूकता अच्छे स्वास्थ्य की नींव है। विश्व डायबिटीज़ दिवस पर हमारा लक्ष्य लोगों को सही लाइफस्टाइल अपनाने और समय पर कंसल्टेशन लेने के लिए प्रेरित करना था। हम सक्रिय हेल्थ मैनेजमेंट को प्रोत्साहित करने वाले नियमित कम्युनिटी आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक्सपर्ट्स से बातचीत की, अपने अनुभव साझा किए और डायबिटीज़ मैनेजमेंट, डाइट प्लान और लंबी समय की देखभाल के लिए सलाह मांगी।