GMCH STORIES

स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने एचबीएफ मंथन में सैलून-केंद्रित नये प्रोडक्‍ट पेश किए

( Read 808 Times)

16 Jan 26
Share |
Print This Page

स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने एचबीएफ मंथन में सैलून-केंद्रित नये प्रोडक्‍ट पेश किए
उदयपुर हाइजीनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेशनल हेयर केयर ब्रांडस्ट्रीक्स प्रोफेशनलने उदयपुर में हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचबीएफ)द्वारा आयोजित पहले राष्ट्रीय हेयर एवं ब्यूटी सम्मेलन ‘एचबीएफमंथन’में उल्लेखनीय और सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। ब्रांड ने इस आयोजन मेंप्लैटिनम प्रायोजकके रूप में हिस्सा लियाजो प्रोफेशनल ब्यूटी समुदाय के प्रति उसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

इस सम्मेलन में 90 से अधिक एसोसिएशंस, 100 से अधिक शहरों और 15 से अधिक राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुएसाथ ही 40 से अधिक राष्ट्रीय सेलिब्रिटी आर्टिस्ट और 20 से अधिक कॉस्मेटिक उद्योग के दिग्गज भी मौजूद रहेजिससे यह भारतीय हेयर और ब्यूटी इकोसिस्टम के अब तक के सबसे व्यापक आयोजनों में से एक बन गया। एचबीएफ मंथन में स्ट्रीक्स प्रोफेशनल का प्रतिनिधित्व स्ट्रीक्स प्रोफेशनल की हेड रोशेल छाबड़ा और स्ट्रीक्स प्रोफेशनल के सेल्स वाइस प्रेसिडेंट रिज़वान अहमद ने कियाजिन्होंने उद्योग के विकासपेशेवर मानकों और सैलून व्यवसायों की बदलती जरूरतों पर अपना नजरिया साझा करते हुए पैनल चर्चाओं में सक्रिय रूप से हिस्‍सा लिया।

 

इस सहयोग के बारे में रोशेल छाबड़ा ने कहा, "एचबीएफमंथन हमारे उद्योग को एक मंच पर एकजुट करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। स्ट्रीक्स प्रोफेशनल में हम इस तरह की पहलों के केवल समर्थक ही नहींबल्कि सक्रिय भागीदार होने में विश्वास रखते हैं। हमारे बूथ पर सैलून पेशेवरों के साथ जुड़ने से लेकर पैनल और सत्रों के माध्यम से ज्ञान साझा करने तकहमारा फोकस उद्योग की सामूहिक तरक्‍की के बारे में सुननेसीखने और उसमें योगदान देने पर था।"

रोशेल छाबड़ा ने एक नॉलेज सेशन का भी संचालन कियाजिसमें उन्होंने सैलून पेशेवरों और एसोसिएशन के सदस्यों के साथ सीधा संवाद किया। उनका यह सत्र पेशेवर नवाचारसैलून-अनुकूल समाधानों और विश्वास व गुणवत्ता को बनाए रखते हुए उपभोक्ता की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप खुद को ढालने के महत्व पर केंद्रित था।

इस कार्यक्रम के दौरानस्ट्रीक्स प्रोफेशनलने अपनी प्रमुख प्रोफेशनल पेशकशों पर विशेष ध्यान केंद्रित कियाजिसमें स्ट्रीक्स प्रोफेशनल बॉटब्राज़ीलस्ट्रीक्स प्रोफेशनल स्किन - फेशियल किट (ब्राइटनिंग और एंटी-एजिंग) और स्ट्रीक्स प्रोफेशनल आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर शामिल थे। इन उत्पादों को उन सैलून पेशेवरों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलीजो अपनी सेवाओं के लिए भरोसेमंद और प्रदर्शन-आधारित समाधानों की तलाश में थे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like