नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट ग्रुप की परोपकारी कार्य करने वाली इकाई फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने बच्चों की देखभाल करने वाली एक प्रमुख संस्था एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य परिवार जैसे माहौल में रहने वाले जरूरतमंद बच्चों एवं युवाओं के स्वास्थ्य, व्यक्तिगत देखभाल और संपूर्ण कल्याण को सशक्त बनाना है। यह पहल बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज में लागू की जाएगी। इसका मकसद बच्चों के विकास एवं प्रगति में मदद के लिए सुरक्षित और पोषण देने वाला माहौल बनाना है।
यह कार्यक्रम सीधे तौर पर 62 बच्चों और युवाओं को सहायता प्रदान करेगा, जिसमें 38 लड़कियां शामिल हैं। उन्हें पौष्टिक खाना, कपड़े, रहने की जगह, हेल्थकेयर और दवा जैसी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। रोजाना की देखभाल की जरूरतों को पूरा करने के अलावा इस पहल का मकसद स्थायित्व और दिनचर्या को मजबूत करना है, ताकि बच्चे एवं युवा एक सहयोगी एवं पारिवारिक माहौल में बड़े हो सकें। सर्वांगीण विकास पर मुख्य रूप से ध्यान देते हुए, बच्चों एवं युवाओं को योग, खेल और किचन गार्डनिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे उनकी शारीरिक सेहत, आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने में मदद मिलेगी। जीवन कौशल, भावनात्मक जागरूकता, बाल अधिकार और सुरक्षा को लेकर भी उम्र के हिसाब से नियमित सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास और समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा मिलेगा।
इस पहल के माध्यम से लगातार एवं प्यार भरी देखभाल सुनिश्चित करने में देखभाल करने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका को समझा गया है। कार्यक्रम के तहत देखभाल करने वालों के लिए पैरेंटिंग के तरीकों, बच्चों की देखभाल के तरीकों और पोषण पर नियमित वर्कशॉप और रिफ्रेशर ट्रेनिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। बच्चों, युवाओं और एसओएस माताओं को काउंसलिंग सपोर्ट दिया जाएगा, साथ ही हर बच्चे की जरूरतों के हिसाब से पर्सनलाइज्ड सपोर्ट सुनिश्चित करने के लिए व्यक्तिगत बाल विकास योजनाएं भी तैयार की जाएंगी।
इस साझेदारी को लेकर फ्लिपकार्ट फाउंडेशन की डायरेक्टर पूजा त्रिसाल ने कहा, “फ्लिपकार्ट फाउंडेशन में हमारा मानना है कि बच्चों के लिए अच्छे नतीजे सिर्फ सेवाओं तक पहुंच से नहीं, बल्कि रोजमर्रा के माहौल में मिलने वाली निरंतरता, गुणवत्ता और देखभाल से मिलते हैं। एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के साथ हमारी साझेदारी परिवार आधारित देखभाल मॉडल को सपोर्ट करने की हमारी मंशा को दिखाती है, जो स्थिरता, भावनात्मक कल्याण और संपूर्ण विकास को प्राथमिकता देते हैं। देखभाल के इन सिस्टम को मजबूत करके, हमारा मकसद बच्चों और युवाओं को आत्मविश्वास के साथ बढ़ने और आजाद, संतोषजनक जिंदगी की राह बनाने में मदद करना है।”
एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया के सीईओ श्री सुमंता कर ने कहा, “हमारी कोशिश है कि हम अपने सेंटर में रहने वाले बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए एक अच्छा, सुरक्षित माहौल बनाएं, ताकि हर बच्चे को अपनी पूरी क्षमता हासिल करने का मौका मिले। हम बच्चों को आत्मनिर्भर और समाज का योगदान देने वाला सदस्य बनाने में मदद करने के लिए फ्लिपकार्ट फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हैं।”
इस सहयोग के जरिये फ्लिपकार्ट फाउंडेशन और एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेजेज इंडिया समाज के विकास के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता को फिर से पक्का करते हैं, जिसमें ऐसे केयर मॉडल को सपोर्ट किया जाता है जो बच्चों और युवाओं को आत्मविश्वासी, स्वतंत्र व्यक्ति बनने और समाज में सार्थक रूप से जुड़ने में मदद करते हैं।