GMCH STORIES

एक्मे फिनट्रेड ने ऐक्सिस मैक्स लाइफ के ज़रिए जीवन बीमा वितरण के कारोबार में कदम रखा

( Read 314 Times)

28 Jan 26
Share |
Print This Page

उदयपुर: एक्मे फिनट्रेड (इंडिया) लिमिटेड (एएफआईएल) ने ऐक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के साथ कॉर्पोरेट एजेंसी ऐग्रीमेंट करने की घोषणा की है। यह अनुबंध ऐक्सिस मैक्स लाइफ की ओर से जीवन बीमा उत्पादों की मांग व प्राप्ति के लिए किया गया है। इस रणनीतिक साझेदारी के ज़रिए एक्मे फिनट्रेड अपने देशव्यापी ग्राहक आधार का उपयोग जीवन बीमा कारोबार में क्रॉस-सैलिंग के मौकों का फायदा उठाने के लिए करेगी, जिससे कंपनी के नॉन-इंटरेस्ट इन्कम पोर्टफोलियो में इजाफा होगा। कंपनी को अपेक्षा है कि इस पहल से उसकी परिचालन आय में वृद्धि होगी तथा सकल लाभ में सुधार होगा, साथ ही कंपनी के रेवेन्यू की धाराओं की विविधता एवं मज़बूती भी बढ़ेगी।

एक्मे फिनट्रेड के सीईओ, आकाश जैन ने कहा कि ’’ऐक्सिस मैक्स लाइफ के साथ हमारी साझेदारी अलग-अलग प्रकार व सस्टेनेबल रेवेन्यू स्ट्रीम बनाने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति से मिलती-जुलती है। साथ ही हमें वित्तीय समाधानों के व्यापक और अधिक एकीकृत समूह के ज़रिए ग्राहकों के साथ अपने संबंधों को और गहरा करना है। जीवन बीमा हमारी मौजूदा पेशकशों का एक स्वाभाविक विस्तार है, और हमारा मानना है कि यह गठबंधन सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए सतत रूप से लाभदायक सिद्ध होगा। हम मौजूदा और नए, दोनों तरह के ग्राहकों को जीवन बीमा उत्पादों की क्रॉस-सैलिंग में दमदार संभावनाएं देखते हैं, जिससे हमारी समग्र पेशकशों में और मजबूती आएगी।’’

एनसीडी जारी करके पूंजी को मजबूत किया गया :

इसके साथ ही, एक्मे फिनट्रेड ने डेट मार्केट में समय पर फंड जुटाकर अपने पूंजी आधार को मजबूत करना जारी रखा है। दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में, कंपनी ने 11.50 प्रतिशत के कूपन रेट पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके सफलतापूर्वक 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान, कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट रूट से एनसीडी के कई हिस्सों में कुल 180 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन इश्यू से प्राप्त होने वाले पैसे का इस्तेमाल कारोबारी वृद्धि को सहयोग देने, असेट-लायबिलिटी मैच्योरिटी को बेहतर बनाने, लिक्विडिटी एवं कैपिटल एडिक्वेसी को और बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like