उदयपुर | राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागडे़ एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को उदयपुर में रहेंगे। बागडे प्रातः 11.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगे। बागड़े एयरपोर्ट से सीधे भूपाल नोबल्स संस्थान के महाराणा प्रताप खेल मैदान पहुंचेगे जहाॅ बीएन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व कुलपति एवं सलाहकार उच्च शिक्षा राज्यपाल राजस्थान प्रो. कैलाश सोडाणी होगे जबकि अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. एस.एस.सारंगदेवोत करेंगे। मंगलवार को शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह स्थल का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि बागडे के संस्थान परिसर में पहुंचने पर राजस्थानी परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत किया जायेगा। समारोह पूर्व बागडे संस्थान परिसर में बनी महाराणा भूपाल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। एनसीसी केडेट्स द्वारा बागडे को गार्ड आॅफ आॅनर दिया जायेगा। मंगलवार को अकादमिक प्रोसस का रिहर्सल किया गया।
उपाधि धारक निर्धारित ड्रेस कोड में होगे शरीक:-
रजिस्ट्रार डाॅ. एन.एन. सिंह ने बताया कि समारोह में 7 हजार से अधिक विद्या प्रचारिणी सभा कार्यकारिणी पदाधिकारी, सदस्य, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में पीएचडी धारको को उपाधि एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किये जायेगे। डिग्री एवं गोल्ड मेडल धारक पुरूष काले कलर का बंद गले का जोधपुरी कोट व साफा एवं महिलाएॅ गुलाबी रंग का सलवार सूट या साडी अनिवार्य होगी। सभी उपाधि धारको को 10 बजे पूर्व अपना पंजीयन कराना आवश्यक होगा।