GMCH STORIES

सम-लखमणा व खुहड़ी में सजेगा जग विख्यात मरु महोत्सव-2026

( Read 310 Times)

29 Jan 26
Share |
Print This Page

 

षहीद पूनमसिंह मे मरू महोत्सव का भव्य षुभांरभ आज

सैलिब्रिटी सांस्कृतिक संध्याएं, मिस्टर डेजर्ट मिस. मूमल प्रतियोगिताएं रहेगी मुख्य आकर्षण

मरु महोत्सव के आयोजन को लेकर सभी प्रषानिक तैयारियां पूर्ण

 

जैसलमेर राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति, परंपरा एवं मरुस्थलीय विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने वाला जगविख्यात मरु महोत्सव-2026 इस वर्ष 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को जैसलमेर, सम-लखमणा एवं खुहड़ी में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में सैलिब्रिटी कलाकारों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ मिस्टर डेजर्ट, मिस मूमल-2026 सहित अनेक पारंपरिक एवं रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव-2026 को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर सभी प्रषासनिक तैयाररया पूर्ण कर ली गई है। पर्यटकों एवं आमजन की सुविधाओं, सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्थाओं को लेकर समुचित एवं सुदृढ़ प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

30 जनवरी : मरु महोत्सव का भव्य शुभारम्भ

सहायक निदेषक, पर्यटक स्वागत केन्द्र कमलेष्वर सिंह ने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 830 बजे सुविख्यात सोनार दुर्ग स्थित भगवान लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में आरती के साथ महोत्सव की षुरुआत की जाएगी। इसके बाद प्रातः 9 बजे गड़सीसर झील से षहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक भव्य एवं लोक संस्कृति से सरोबार रंग-बिरंगी षोभा यात्रा का षानदार आयोजन किया जाएगा एवं प्रातः 10 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में मरु महोत्सव-2026 का विधिवत् उद्घाटन होगा।

इस अवसर पर मरुश्री, मिस मूमल-2026, मिसेज जैसलमेर, मूमल-महेन्द्रा, साफा बांधो, मूंछ प्रतियोगिता सहित अनेक आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही स्टेडियम परिसर में आर्ट एंड क्रॉफ्ट मेला, पपेट-शो एवं फूड फेस्टिवल भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

 

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मधुबंती बागची की भव्य सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन

इसी दिन सायं 730 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रसिद्ध बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मधुबंती बागची की शानदार सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।

31 जनवरी को रेगिस्तान जहाज के नाम हांगे आकर्षण कार्यक्रम

मरु महोत्सव-2026 के दूसरे दिवस 31 जनवरी को प्रातः 730 बजे से 830 बजे तक गड़सीसर लेक पर योगा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद प्रातः 930 बजे डेडानसर मैदान में सर्वाधिक आकर्षक का केन्द्र सीमा सुरक्षा बल ’’कैमल टेंटू-षो ’’ का आयोजन होगा। वहीं इस दौरान एयरफोर्स के जांबाजों द्वारा एयर वॉरियर ड्रील सारंग टीम का डिस्पले होगा। इसके साथ ही ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताऍं, पॉट रेस, रस्सा-कस्सी, जिम्नास्टिक षो का आयोजन होगा। साथ ही ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता एवं षान--मरुधरा एवं कैमल पोलो मैंच का भी आयोजन होगा।

सम-लखमणा के धोरों पर सजेगी सैलिब्रिटी नाइट

वहीं, सायं 8 बजे सम-लखमणा के लहरदार रेतीले धोरों पर बॉलीवुड सैलिब्रिटी एवं प्लेबैक सिंगर राज बर्मन की मधुर एवं रोमांचक सांस्कृतिक संध्या सजेगी। इससे पूर्व कैमल रेस एवं स्थानीय लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी।

01 फरवरी : खुहड़ी के मखमली धोरों पर भव्य समापन

पहली बार मरु महोत्सव का समापन माघ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में 01 फरवरी को खुहड़ी के रेतीले धोरों पर किया जाएगा। रात्रि 8 बजे इंडियन आइडल फेम सैलिब्रिटी कलाकार पियूष पंवार द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इससे पूर्व खुहड़ी में कैमल रेस का आयोजन होगा। साथ ही प्रातः 11 बजे लाणेला के रण में घुड़दौड़ प्रतियोगिता तथा प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक कुलधरा एवं खाभा फोर्ट में मांडणा आर्ट प्रदर्शनी एवं लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

यह मरु महोत्सव-2026 थार की लोकसंस्कृति, संगीत, परंपरा एवं पर्यटन को वैश्विक मंच प्रदान करते हुए जैसलमेर को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like