सेवा कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले, मोहन पैलेस, जैन धर्मशाला रोड,कोटा जंक्शन निवासी पूर्व पार्षद सीताराम शर्मा की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन देर रात रविवार को हो गया था । आशा भी प्रारंभ से ही धर्म कर्म में आस्था रखने वाली व्यवहार कुशल महिला थी ।
आशा के निधन के ठीक उपरांत बेटी रानी,बेटे योगेश,ललित ने पिता सीताराम से माता जी के नेत्रदान करवाने की सहमति प्राप्त की,जिसकी सूचना रात 2:00 बजे संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल को दी गयी ।
मुकेश की सूचना पर संस्था के सहयोग से, अल-सुबह आशा का नेत्रदान परिवार के सभी सदस्यों के बीच संपन्न हुआ ।