GMCH STORIES

मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट ने जनता को सस्ते मैं इलाज उपलब्ध कराया

( Read 683 Times)

05 Jan 26
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

मिल्लत चैरिटेबल ट्रस्ट ने जनता को सस्ते मैं इलाज उपलब्ध कराया

कोटा। वाइस चेयरमैन हाजी मुख्तार अंसारी ने अपने स्वागत भाषण में सभी सरपरस्त और ट्रस्टी हजरात का इस्तकबाल करते हुए बताया कि आप सभी ट्रस्ट के लिए बेशकीमती सरमाया हैं। इतनी ठंड होने के बावजूद आपकी उपस्थिति हमें हौसला प्रदान करती है । आज की यह सभा हम सबके लिए यादगार साबित होगी और हाड़ौती की धरती पर एक ऐतिहासिक  इबारत लिखने के लिए हमेशा याद रखी जाएगी । 
जनरल सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद हयात खान ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए सभी उपस्थित महानुभावों से हॉस्पिटल के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की। कोषाध्यक्ष इमाम हुसैन मंसूरी ने 2024-25 का आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया । सेक्रेटरी की रिपोर्ट और आय व्यय के ब्योरे पर विचार विमर्ष कर सर्वसम्मति से पास कर दिया गया । 
ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन हाजी सलीम अब्बासी ने ट्रस्ट बनाने के उद्देश्य और अस्पताल के लिए खरीदी जा रही बिल्डिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। एम सी टी क्लीनिक के प्रभारी मोहम्मद जाकिर आसफी ने बताया कि क्लीनिक द्वारा रियायती दरों पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके अभी तक हम जनता का लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की बचत करने में सफल रहे हैं।
अपने अध्यक्षीय  संबोधन में मोहम्मद इरशाद खान ने ट्रस्ट के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि इतने कम अवधि में ट्रस्ट ने सराहनीय कार्य किया है और जनता को महंगे इलाज में राहत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि क्लीनिक द्वारा रियायती दरों पर इला,जांच तथा सोनोग्राफी की सेवाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है चाहे कुछ धनराशि खर्च करना पड़े। उन्होंने अपनी ओर से हॉस्पिटल के लिए भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like